Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

डीएमके सरकार तमिलनाडु में सीएए लागू करने की अनुमति कभी नहीं देगी : स्टालिन 

स्टालिन ने कहा कि द्रमुक ने तमिलनाडु में इस अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था जब वह विपक्ष में थी और अन्नाद्रमुक सरकार में थी।
Stalin
फोटो साभार : एक्स

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु कभी भी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह मुसलमानों और श्रीलंकाई तमिलों के खिलाफ है।

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर की 'एक सप्ताह में यह कानून पूरे देश में लागू हो जाएगा' की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं (लोगों को) आश्वासन देता हूं कि हम नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को तमिलनाडु में लागू होने नहीं देंगे।" 

उन्होंने राज्यसभा में विधेयक का समर्थन करने के लिए अन्नाद्रमुक की भी आलोचना की।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्टालिन इस समय स्पेन में निवेशकों से बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि द्रमुक ने तमिलनाडु में इस अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था जब वह विपक्ष में थी और अन्नाद्रमुक सरकार में थी। डीएमके ने इसके लागू के खिलाफ करीब 20 मिलियन हस्ताक्षर भी कराए थे और इसे भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति को भेजा था।

स्टालिन ने कहा, ''2021 में जैसे ही हम सत्ता में आए, हमने सीएए को वापस लेने की मांग करते हुए विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया।'' उन्होंने आगे कहा, “द्रमुक सरकार तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन अधिनियम को कभी भी लागू करने की अनुमति नहीं देगी।”

स्टालिन ने भाजपा पर देश में धार्मिक सद्भाव के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया और इसका समर्थन करने के लिए अन्नाद्रमुक पर हमला बोला। ज्ञात हो कि अन्नाद्रमुक ने पिछले सितंबर में भाजपा गठबंधन छोड़ दिया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest