Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

डीयू: सेंट स्टीफन कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन, छात्रों ने कहा-आज जेएनयू कल डीयू भी हो सकता है!

दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्र आमतौर पर रा़जनीति से दूर रहते हैं, लेकिन बीते 30 तीस सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और खुलकर राजनीति पर बात की।
 St. Stephen's College

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की आग देश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी फैल चुकी है। छात्र विश्वविद्यालय परिसर में अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, प्रशासन की चुप्पी और कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं। इस विरोध का असर 8 जनवरी को देशव्यापी बंद में भी नज़र आया, इसमें भारी संख्या में छात्र संगठनों ने हिस्सा लिया और कई कॉलेजों के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार भी किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय और सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्रों ने बड़े पैमाने पर इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। आज़ादी और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए, मौजूदा केंद सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए बारिश में खड़े होकर छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी। फैज की क्रांतिकारी नज्म हम देखेंगे भी गाई और अपना विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान छात्रों ने कहा, 'कल जामिया था, आज जेएनयू है, कल डीयू भी हमला हो सकता है।'

दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्र आमतौर पर रा़जनीति से दूर रहते हैं, लेकिन बीते 30 तीस सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और खुलकर राजनीति पर बात की। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने जेएनयू में हुई हिंसा, सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आवाज बुलंद की और आजादी के नारे लगाए। छात्रों ने इस विरोध प्रदर्शन का आठ सेकेंड का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में ट्वीट पर साझा किया। इस वीडियो में कॉलेज के छात्र हाथ में बैनर लिए दिख रहे हैं, साथ ही वह जेएनयू के छात्रों के समर्थन में नारे भी लगा रहे हैं।

कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रमन मोहरा (जो किसी भी राजनीतिक संगठन से नहीं जुड़े) ने कहा, 'संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का मकसद देश और खुद को यह याद दिलाना था कि हमारे संविधान संस्थापक धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध थे।'

इस विरोध प्रदर्शन के संबंध में कॉलेज की छात्रा पेटरिशिया ने न्यूज़क्लिक को बताया, 'बीते दिनों जो भी घटनाएं जामिया, अलीगढ़ और जेएनयू में हुई हैं, प्रशासन और पुलिस का छात्रों के लिए जो रवैया रहा है उस ने आज हमें प्रदर्शन करने के लिए मज़बूर किया है। हम सभी इससे प्रभावित हुए हैं और हम अब चुप नहीं बैठेंगे।'

अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत एशले एनपी ने कहा, 'मंडल आंदोलन के बाद 30 सालों में ये पहला मौका है जब सेंट स्टीफन के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया है। छात्र देश के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में संवेदनशील हैं और जामिया और जेएनयू में हिंसा के बाद, उनके अंदर भी आक्रोश है, चिंताएं हैं।'

 

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने अपने हाथों में बैनर लिया हुआ था। जिसमें से एक बैनर पर लिखा था कि हम यहां अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं न की दंगों के लिए (We are here for rights, not riots)। कॉलेज कैंपस में छात्रों ने नारे लगाए कि कल भी तुम हारे थे, आज भी तुम हारोगे, कल भी हम जीते थे, आज भी हम जीतेंगे।'
 St. Stephen's College
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के छात्र तरुण बताते हैं, 'पहले जामिया और उसके बाद जेएनयू पुलिस और सरकारी मशीनरी दमन पर उतर आई है। सरकार स्टूडेंट्स को सुनना ही नहीं चाहती। असहमति को आप दमन के जरिए कुचल नहीं सकते। किसी एक कैम्पस में अगर ऐसा हो सकता है तो यही घटना किसी दूसरे कैम्पस में भी दोहराई जा सकती है।'

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब दिल्ली के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्रों को हिंसा और पुलिस की निर्ममता का सामना करना पड़ सकता है तो इस देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी छात्रों के साथ पुलिस की हिंसा की खबरें सुर्खियों में थी, जिसे लेकर छात्रों और परिजनों में डर और गुस्से का माहौल है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के अविनाश कुमार ने मीडिया से कहा, "छात्रों को लगातार विलेन बनाने के सरकार के अभियान की वजह से छात्रों पर ऐसे हिंसक हमलों का ख़तरा बढ़ गया है। और ऐसे हमले करने वालों को सरकार बेख़ौफ़ होकर उत्पात करने देती है। अब बहुत ज़रूरी हो गया है कि सरकार अपने नागरिकों की बात सुने।"

गौरतलब है कि जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस की 'बर्बर' कार्रवाई का मुद्दा अभी पूरी तरह से शांत नहीं ही नहीं हुआ था कि 5 जनवरी की शाम दिल्ली के ही जेएनयू में फिर एक बड़ी घटना हो गई। जिसे लेकर देश और विदेश के तमाम शिक्षण संस्थानों के छात्र सड़कों पर उतरे रहे हैं और जेएनयू के साथ अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest