Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिहाड़ी मज़दूर रिज़वान की अस्पताल में मौत, पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप

परिवार वालों के मुताबिक घर में खाने के लिए कुछ नहीं था और रिज़वान भूखा था। इसलिए वह खाने के लिए बिस्कुट लेने बाहर गया था, कि पुलिस ने पकड़ लिया।
रिज़वान अहमद
मृतक रिज़वान अहमद (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर ज़िले के 22 साल के रिज़वान अहमद  की मौत 18 अप्रैल को हो गई। आरोप है लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिसके चलते बाद में उसने दम तोड़ दिया।

रिज़वान अहमद दिहाड़ी मज़दूर था और जैसा कि ज़ाहिर है कि इस लॉकडाउन के चलते वो बेरोज़गार हो गया था। बुजुर्ग पिता इज़राइल पंक्चर जोड़ते हैं। इन दिनों उनका भी काम बंद है। घर में खाने-पीने की बहुत किल्लत हो गई थी। परिवार वालों के मुताबिक घर में खाने के लिए कुछ नहीं था और रिज़वान भूखा था। इसलिए वह खाने के लिए बिस्कुट लेने बाहर गया था।

रिज़वान के पिता इज़राइल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा 15 अप्रैल को शाम 4 बजे अकबरपुर (टांडा) के छज्जापुर, घर का कुछ समान लेने गया था। उनके मुताबिक स्थानीय पोस्ट ऑफ़िस के पास उनके बेटे को एक पुलिस जीप ने रोका था। जीप में एक महिला पुलिस दरोगा और कुछ सिपाही मौजूद थे।

66394c83-6907-4647-aed3-cdff997526e2.jpg

मृतक रिज़वान के पिता की ओर से पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र

इज़राइल का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रिज़वान अहमद को पकड़ लिया और लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर उसकी लाठियों से पिटाई शुरू कर  दी। पुलिस ने रिज़वान को इतना मारा कि वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

IMG_7212.jpg

मृतक रिज़वान के पिता इज़राइल

रिज़वान अहमद के पिता ने मीडिया को बताया कि जब वह घर लौटा तो उसका शरीर नीला पड़ चुका था। शरीर पर लाठियों के  निशान और सूजन थी। इज़राइल कहते हैं कि पुलिस के डर की वजह से वह अपने बेटे को डॉक्टर के पास इलाज के नहीं ले गए और उसका इलाज घरेलू दवाओं से घर पर ही किया जा रहा था।

लेकिन जब रिज़वान अहमद की तबीयत ज़्यादा बिगड़ी तो उसको परिवार वाले स्थानीय सरकारी आसोपुर अस्पताल ले गए। वहाँ के डाक्टरों ने उसे तुरंत ज़िला अस्पताल भेज दिया। जहाँ 17-18 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब दो बजे रिज़वान की मौत हो गई।

जब मृतक के पिता इज़राइल से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो एक स्थानीय समाजसेवी ने बताया कि उसके पिता बात करने कि स्थिति में नहीं है और न ही उनके पास मोबाइल आदि है। समाजसेवी इरफ़ान पठान के अनुसार रिज़वान अहमद कि मौत की शिकायत उसके पिता ने स्थानीय लोगों कि मदद से प्रशासन को कर दी है। पिता ने एक पत्र में सारा प्रकरण लिख कर प्रशासन को अपने अँगूठे के निशान के साथ भेजा है।

हालाँकि अभी तक एफ़आईआर दर्ज नहीं हुई है। इरफ़ान के अनुसार पुलिस की मार और इलाज में देरी की वजह से रिज़वान के सेप्टिक भी हो गया था। उनके अनुसार पुलिस रिज़वान अहमद को पुराना बीमार बता कर मामला दबाने की कोशिश कर रही है।

स्थानीय प्रशासन का कहना है रिज़वान अहमद के परिवार ने उसकी मौत के बाद पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रयदर्शनी का कहना है कि मामले कि जांच कि जा रही है हालांकि उसके परिवार में इलाज के दौरान कोई आरोप नहीं लगाया था। सभी आरोप मौत के बात लगाए हैं।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार डॉक्टर का कहना है कि मृतक के फेफड़ों में पानी था। हालांकि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रयदर्शनी ने माना कि रिज़वान अहमद के शरीर पर चोट के निशान भी थे। सीसीटीवी की जांच के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जब तक मारपीट की सही जगह मालूम नहीं होगी, सीसीटीवी कि जांच नहीं हो सकती है। सारे ज़िले के सीसीटीवी की जांच करना सम्भव नहीं है। बता दें कि मृतक के पिता ने अपनी शिकायत में लिखा है कि रिज़वान अहमद को पुलिस ने स्थानीय पोस्ट ऑफ़िस के पास मारा था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest