Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिकी ड्रोन प्रोग्राम और किल लिस्ट का पर्दाफ़ाश करने के लिए डेनियल हेले को 45 महीने की सज़ा

अमेरिकी ड्रोन युद्ध कार्यक्रम पर गोपनीय दस्तावेज़ लीक करने की बात स्वीकार करने के बाद व्हिसलब्लोअर को बाइडेन प्रशासन के तहत सज़ा सुनाए जाने का पहला मामला है।
अमेरिकी ड्रोन प्रोग्राम

ड्रोन वारफेयर व्हिसलब्लोअर और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के पूर्व अधिकारी डेनियल हेले को अमेरिका में एक फेडेरल जज ने 45 महीने जेल की सजा सुनाई है। मंगलवार 27 जुलाई को एक बेहद संक्षिप्त अदालती सत्र में वर्जीनिया के पूर्वी जिले के यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज लियाम ओ'ग्रैडी द्वारा सजा सुनाई गई। हेल की जेल की सजा अभियोजन द्वारा मांगी गई नौ साल की सजा से कम है, पर्यवेक्षकों का कहना है कि न्यायाधीश ने उनकी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया।

हालांकि ये सजा कठोर है, यह देखते हुए कि उनके खिलाफ आरोपित अधिकतम जेल की सजा 10 साल थी। हेले के वकीलों ने कहा ये सजा "मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के साथ पर्यवेक्षित रिहाई की अवधि" के साथ 12 से 18 महीने के बीच से भी बहुत अधिक था।

इस साल जनवरी में राष्ट्रपति जो बाइडेन के पदभार संभालने के बाद से डेनियल हेले क्रूर जासूसी अधिनियम के तहत जेल की सजा पाने वाले पहले प्रमुख व्हिसलब्लोअर हैं। हेले को जासूसी अधिनियम के तहत पांच आरोपों में उनकी दोषी याचिका के आधार पर सजा सुनाई गई थी, जब उन्होंने अदालत में स्वीकार किया था कि उन्होंने प्रेस को कुल 17 दस्तावेज जारी करके "अनधिकृत खुलासा" किया था।

पिछले हफ्ते, हेले ने जज को एक विस्तृत पत्र लिखा था जिसे प्रेस को जारी किया गया था, जिसमें एनएसए और यूएस ड्रोन कार्यक्रम में अपने कार्यकाल के दौरान उनकी मंशा और उस क्रूरता के बारे में बताया गया था। हेले ने लिखा, "एक दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं अपने कार्यों के औचित्य पर सवाल नहीं उठाता।"

उनकी सजा सुनाए जाने के दिन हेले ने अपनी बयान पर कायम रहना जारी रखा कि ड्रोन कार्यक्रम को उजागर करने के लिए इसे लीक करना आवश्यक था। हेले न जज से कहा, "मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि मैंने कुछ ऐसा चुराया है जो कभी मेरा नहीं था - उत्कृष्ट मानव जीवन के लिए था। मैं ऐसी दुनिया में नहीं रह सकता जिसमें लोग दिखावा करते हैं कि चीजें नहीं हो रही थीं, जबकि वैसा था। प्लीज, योर ऑनर, मुझे मानव जीवन के बजाय कागजात लेने के लिए क्षमा करें।” 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest