Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बांग्लादेश में COVID-19 से हुई मौत की संख्या में वृद्धि, नए मामलों में बढ़ोतरी जारी

पिछले कुछ हफ्तों में वायरस के डेल्टा वैरिएंट के फैलने के कारण देश में COVID-19 से होने वाली मौतों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है।
बांग्लादेश में COVID-19 से हुई मौत की संख्या में वृद्धि, नए मामलों में बढ़ोतरी जारी

बांग्लादेश में बढ़ते रोज़ाना COVID-19 मामलों में कोई राहत नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार 5 अगस्त को एक ही दिन में कम से कम 265 लोगों की मौत हो गई है। देश में COVID-19 के कारण होने वाली मौतों की कुल संख्या 21,900 (14,142 पुरुष और 6,774 महिलाएं) हो गई।

डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज के अनुसार, गुरुवार को आठ डिवीजनों में सबसे अधिक राजधानी ढाका में 87 लोगों की मौत हुई, इसके बाद चटगांव 56 मौत के मामले सामने आए, वहीं खुलना में 35 मौत के मामले और सिलहट 23 मौत के मामले सामने आए।

गुरुवार को जांच में 12,744 लोग पॉजिटिव पाए गए जिससे देश में कुल संक्रमणों की संख्या बढ़ कर 1,322,654 हो गई। जून की शुरुआत से हर दिन मामले बढ़ रहे हैं, 2 अगस्त को अब तक के सबसे अधिक 16,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

देश में टीकाकरण धीमी गति से चल रहा है और 5 अगस्त तक कुल आबादी के केवल 6% लोगों को एक ही खुराक मिली है। दोनों खुराक पाने वाले लोगों का प्रतिशत सिर्फ 2% से ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को कुल 12,577 लोगों ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की दूसरी खुराक ली, जिससे पूरी तरह से टीका लगाने वाले लोगों की कुल संख्या 4.3 मिलियन से अधिक हो गई।

पिछले दो हफ्तों में देश में रोजाना औसतन 200 मौतें हुई हैं। हाल ही में एक अध्ययन में पाया गया कि जुलाई में रिपोर्ट किए गए बांग्लादेश के 98 प्रतिशत मरीज अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित थे।

यहां लॉकडाउन को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गा है। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है और टीका ले चुके दुकानदारों और सार्वजनिक परिवहन के कर्मचारियों को लॉकडाउन में काम करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, यहां कर्मचारियों की सुरक्षा की बढ़ती चिंताओं के बावजूद इस सप्ताह कपड़ा कारखानों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest