Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली: फैक्ट्री में आग लगने के बाद इमारत गिरी, 13 दमकल कर्मियों समेत 14 लोग घायल

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत गिर गई।
delhi fire
साभार : नवभारत

नई दिल्ली: दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया जिससे फैक्ट्री की इमारत गिर गई और इसके मलबे में दमकल कर्मियों समेत कई लोग फंस गए।

एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और पुलिस, दमकल कर्मी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 13 दमकल कर्मियों समेत 14 लोग घायल हुए हैं।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत गिर गई।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की वजह से इमारत गिर गई और दमकल कर्मियों समेत कई लोग उसमें फंस गए।उन्होंने बताया, ‘घायल दमकल कर्मियों समेत अन्य घायलों को संजय गांधी अस्पताल और बालाजी एक्शन अस्पताल में भेजा गया है।’

दमकल की 35 गाड़ियां आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘हादसे के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। हालात पर करीब से नजर रख रहा हूं। दमकलकर्मी हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रार्थना कर रहा हूं कि मलबे में फंसे लोग सुरक्षित हों।’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest