Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन

ये सभी पिछले माह 39 दिन लंबे चली हड़ताल के दौरान की गई कार्रवाई और बड़ी संख्या आंगनवाड़ी कर्मियों को बर्खास्त किए जाने से नाराज़ थे। इसी के खिलाफ WCD के हेडक्वार्टस आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन किया।
दिल्ली: बर्ख़ास्त किए गए आंगनवाड़ी कर्मियों की बहाली के लिए सीटू की यूनियन ने किया प्रदर्शन

मंगलवार 12 अप्रैल 2022 को दिल्ली आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स यूनियन (DAWHU) के बैनर तले आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने महिला एवं बाल विकास (WCD) दिल्ली सरकार मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। ये सभी पिछले माह 39 दिन लंबे चली हड़ताल के दौरान की गई कार्रवाई और बड़ी संख्या आंगनवाड़ी कर्मियों को बर्खास्त किए जाने से नाराज़ थे। इसी के खिलाफ WCD के हेडक्वार्टस आई.एस.बी.टी कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में बढ़ी संख्या में टर्मिनेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स ने हिस्सा लिया। यूनियन के नेताओ ने अपने बयान में कहा कि प्रदर्शन से पूर्व, प्रदर्शन के आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने काफ़ी अड़चने डालीं। परंतु आंगनवाड़ी कर्मी प्रदर्शन स्थल पर डटे रहे। वे सभी मन पक्का करके आये थे कि वे अधिकारियों से बिना मिले नहीं जायेंगे।

मार्च कोदिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) को छह महीने के लिए लागू कर दियाजिससे आंगनवाड़ी कर्मी को उनके द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को "आवश्यक" घोषित करते हुए हड़ताल पर जाने से रोक दिया गया।  

राष्ट्रीय राजधानी में 10,000 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जहां प्रत्येक केंद्र पर एक कार्यकर्ता और एक सहायिका की मदद से समुदाय में स्थानीय महिलाओं और बच्चों की देखभाल एंव जरूरतों को पूरा किया जाता है।

31 जनवरी कोउनमें से अधिकांशदिल्ली राज्य आंगनवाड़ी सहायिकाओं और श्रमिक संघ (DSAWHU) नामक एक अन्य संघ के बैनर तले,  अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलीं गईं थी। उनकी मांगों मेंसबसे ऊपरमासिक मानदेय में पर्याप्त वृद्धि और साथ ही पुराने मानदेय वृद्धि के पूर्ण बकाया के भुगतान की भी मांग थी। जो  2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रमिकों और सहायकों को वादा किया था।

इसके बाद,  DAWHU के नेतृत्व में भी आंगनवाड़ीकर्मियों का एक अन्य वर्ग भी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया था।  

आंगनवाड़ी कर्मियों के इस प्रदर्शन को मज़दूरों के केंद्रीय संगठन सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन के दिल्ली राज्य महासचिव अनुरग सक्सेनामज़दूर नेता एच सी पन्तदिल्ली आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन की महासचिव कमला व अन्य यूनियन नेताओं ने संबोधित किया। सम्बोधन चल ही रहा था तभी डायेक्टर रश्मि सिंह व डिप्टी डायरेक्टर नव्लेन्द्र कुमार सिंह ने यूनियन के नेताओं को बुलाकर वर्ता की, जिसमें टर्मिनेट वर्कर के नेता सहित संगठन शामिल हुये। डेलीगेशन ने सारी बात रखीं। उसके बाद अधिकारियों ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और मसले को सुलझाने के लिए बुधवार 13 अप्रैल 2022  प्रिंसिपल सचिव से वार्ता का आश्वासन दिया ।
इस प्रदर्शन में कर्मचारियों मुख्य मांग इस प्रकार थीं -

 

1.     टर्मिनेट किये हुये 991 आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स की नौकरी बहाल की जाये।

2.    एस्मा तुरंत हटाया जाये।

3.    तीन महीने से आंगनवाड़ी कर्मचारियों को वेतन व सेंटर के किराये का भुगतान नहीं हुआ है उसका तुरंत भुगतान किया जाये।

अनुराग सक्सेना ने कहा कि मंगलवार को DAWHU  के एक प्रतिनिधिमंडल ने WCD के निदेशक रश्मि सिंह और डब्ल्यूसीडी के संयुक्त निदेशक नवेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया, "हमने सरकारी अधिकारियों से एस्मा को वापस लेने और बर्खास्त किए गए लोगों (आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं) को उनके काम पर वापस लेने की मांग रखी है । "
 

कमला ने भी  मंगलवार को न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि  कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को "गलत तरीके से बर्खास्त" कर दिया गया हैजबकि उन्होंने  सरकार के निर्देशों का पालन किया है । उन्होंने आगे दावा किया कि "हमारे पास उन महिलाओं की सूची है जो मार्च से पहले अपने केंद्रों में शामिल हुई थींऔर फिर भी उन्हें टर्मिनेशन नोटिस प्राप्त हुए।"  

WCD अधिकारियों के साथ मंगलवार की बैठक को "सकारात्मक" बताते हुएकमला ने कहा कि डब्ल्यूसीडी अधिकारी आने वाले दिनों में अपनी विभाग-स्तरीय बैठकों में इस मामले को उठाने के लिए सहमत हुए। उन्होंने कहा कि हमने सरकार से पिछले तीन महीनों से लंबित मानदेय जारी करने की भी मांग की। हमें विश्वास है कि सरकार के साथ बातचीत के जरिए दिल्ली में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest