Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उच्च न्यायालय ने तिहाड़ जेल में सुविधाओं की कमी को लेकर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिहाड़ जेल में साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की कथित कमी को लेकर दायर याचिका पर राष्ट्रीय राजधानी की सरकार से सोमवार को जवाब तलब किया।
delhi high court
फ़ोटो साभार: पीटीआई

नयी दिल्ली स्तिथ तिहाड़ जेल पिछले कुछ दिनों से अपनी विशेष सेवाओं के लिए चर्चा में हैं लेकिन वो सुविधा आम कैदियों को नसीब नहीं। जेल में कई कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलना कोई नई बात नहीं है। दूसरी तरफ़ ये भी सच है की आम कैदियों को उनके मूलभूत अधिकारों से भी वंचित किया जाता है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिहाड़ जेल में साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की कथित कमी को लेकर दायर याचिका पर राष्ट्रीय राजधानी की सरकार से सोमवार को जवाब तलब किया।

अदालत दिल्ली उच्च न्यायालय विधि सेवा समिति द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो कैदियों द्वारा समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराए जाने और जेल परिसर का निरीक्षण करने के बाद दायर की गई है।

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया और जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 14 अप्रैल को सूचीबद्ध की है।

दिल्ली सरकार का पक्ष स्थायी अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी और अधिवक्ता अरुण तवंर ने रखा।

समिति ने कहा कि वकीलों की समिति ने जेल परिसर का निरीक्षण किया और पाया कि परिसर में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं है और शौचालयों की स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि शौचालयों के दरवाजें टूटे हैं जिससे कैदियों की निजता का रोजाना हनन होता है।

समिति ने पाया कि कैदियों का जीवन स्तर खराब है और परिसर में मेनहोल का पानी बाहर फैला है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest