Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली: चंद घंटे की बारिश में कई जगह जलजमाव,सरकारी दावों की खुली पोल

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ।  
दिल्ली:चंद घंटे की बारिश में कई जगह जलजमाव,सरकारी दावों की खुली पोल
Image courtesy : The Indian Express

नयी दिल्ली: दिल्ली वालों के लिए मंगलवार  की शुरुआत सुहानी थी और गर्मी उमस से परेशान दिल्ली को झमाझम बारिश राहत मिली। परंन्तु  कुछ घंटे में ये राहत की बारिश दिल्ली वालों के लिए आफत की बारिश बन गई। केंद्र और राज्य सरकार और नगर निगम का दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का दावा गंदी नालियों के सड़कों पर बहते पानी से धुलता दिखा। ये समस्या सालों से बानी हुई है लेकिन जिनकी जिम्मेदारी है वो एक एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ निकल जाते है। दिल्ली सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) निगम में शासन कर रही बीजेपी को इसके लिए दोषी ठहरा रही है, जबकि बीजेपी बदहाल दिल्ली के लिए आप को ज़िम्मेदार बता रही है।  

हालांकि सच्चाई यह है कि दिल्ली में जल निकासी का ज़िम्मा दोनों का ही है और दोनों की व्यवस्थाओं की पोल चंद घंटों की बारिश ने ही खोल दी है। इन सबके बीच दिल्ली सरकार ने एकबार फिर दिल्ली को वर्ल्ड क्लास बनाने का दावा कर दिया। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया।

धौला कुआं, मथुरा रोड, मोती बाग, विकास मार्ग, रिंग रोड, रोहतक रोड, संगम विहार, किराड़ी और प्रगति मैदान के पास तथा कई अन्य स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ। आईटीओ, मोती बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे, धौला कुआं अंडरपास, प्रगति मैदान के पास, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईपी फ्लाईओवर के पास रिंग रोड, रोहतक रोड सहित कई स्थानों पर यातायात काफी धीमा रहा।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारी ने बताया कि जलभराव की शिकायतों से प्राथमिकता से निपटा जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ सुबह बारिश तेज थी, इसलिए शहर के कुछ इलाकों में पानी भर गया। हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से 16 दिन की देरी से, 13 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है। आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में छा जाता है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को पहुंचा था और 29 जून तक देशभर में छा गया था।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ )

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest