Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वेनेजुएला, क्यूबा और निकारागुआ के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंधों को समाप्त करने की मांग लैटिन अमेरिका में बढ़ी

एएलबीए-टीसीपी के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र में इन देशों के ख़िलाफ़ अमेरिका द्वारा लगाए गए एकतरफा सख्त नियमों की निंदा की।
वेनेजुएला, क्यूबा और निकारागुआ के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंधों को समाप्त करने की मांग लैटिन अमेरिका में बढ़ी

द पॉलिटिकल काउंसिल ऑफ द बोलीवेरियन अलायंस फॉर द पीपल्स ऑफ आवर अमेरिका- पीपुल्स ट्रेड ट्रीटी (एएलबीए-टीसीपी) ने संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा वेनेजुएला, क्यूबा और निकारागुआ के खिलाफ लगाए गए एकतरफा सख्त नियमों को तत्काल समाप्त करने की मांग की। इसने इन प्रतिबंधों को यह देखते हुए दृढ़ता से खारिज कर दिया कि ये इन देशों के लोगों को प्रभावित करते हैं, उनके अधिकारों का उल्लंघन करते हैं जो मानवीय नुकसान का कारण बनते हैं और COVID-19 महामारी के खिलाफ इनकी लड़ाई को जटिल बनाते हैं।

इस बैठक का आयोजन क्षेत्रीय राजनीतिक स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए किया गया था और साथ ही क्षेत्रीय शांति, स्थिरता, बहुपक्षवाद और स्वास्थ्य व आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने के लिए वर्ष की पहली छहमाही के लिए सामूहिक राजनीतिक गतिविधियों को परिभाषित करने के लिए ये बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक का उद्घाटन करते हुए वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज अर्रेज़ा ने इस क्षेत्र में महामारी के साथ संघर्ष की स्थिति का उल्लेख किया और इस बात को उजागर किया कि सभी सदस्य देशों में टीकाकरण की गारंटी देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह, उन्होंने स्वतंत्रता की रक्षा, आत्मनिर्णय और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए क्षेत्रीय एकीकरण और एकजुटता के संस्थापक विचारों को मजबूती से बढ़ाने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया। इस संबंध में अर्रेजा ने कहा कि "एकतरफा सख्त नियम न केवल प्रतिबंधित देशों को प्रभावित करते हैं बल्कि वे इस क्षेत्र को भी प्रभावित करते हैं। हमें इसके बारे में पता होना चाहिए और हमें संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र के खिलाफ किसी भी हमले की निंदा करनी चाहिए।”

इसी तरह के बिंदुओं को क्यूबा, बोलीविया, डोमिनिका, एंटीगुआ एवं बारबुडा, ग्रेनाडा, सेंट विंसेंट, द ग्रेनेडाइंस और सेंट किट्स एंड नेविस के मंत्रियों द्वारा उठाए गए थे।

कुछ सदस्य देशों ने अमेरिका द्वारा क्यूबा को "आतंकवाद को प्रायोजित करने" वाले देशों की सूची में शामिल किए जाने का भी विरोध किया और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के कई देशों की मदद करने के लिए उनके डॉक्टरों की प्रशंसा की।

एएलबीए-टीसीपी लैटिन अमेरिकी और कैरेबियन देशों के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक समेकन का एक मंच है। इसे कमांडर फिदेल कास्त्रो और ह्यूगो चावेज़ की रणनीतिक दृष्टि के परिणामस्वरूप साल 2004 में गठित किया गया था। इसे अमेरिका द्वारा फ्री ट्रेड एरिया ऑफ द अमेरिकाज (एफटीएए) के समकक्ष के रूप में काम करने के लिए गठित किया गया था। अमेरिका ने एफटीएए का गठन इस क्षेत्र में अपने आर्थिक वर्चस्व को स्थापित करने के लिए किया था। ये संगठन एंटीगुआ व बारबुडा, बोलीविया, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रेनेडा, निकारागुआ, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस और वेनेजुएला से मिलकर बना है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest