एनसी हैंगआउट में वेब सीरीज 'स्कूल ऑफ़ लाइज़' की टीम के साथ चर्चा
एनसी हैंगआउट के इस एपिसोड में हम 'स्कूल ऑफ़ लाइज़' वेब सीरीज़ के निदेशक अविनाश अरुण और अभिनेता वरिन रूपानी तथा आर्यन अहलावत से बात कर रहे हैं।
एनसी हैंगआउट के इस एपिसोड में हम 'स्कूल ऑफ़ लाइज़' वेब सीरीज़ के निदेशक अविनाश अरुण और अभिनेता वरिन रूपानी तथा आर्यन अहलावत से बात कर रहे हैं। अविनाश को उनकी पिछली सीरीज 'पाताल लोक' के लिए भी जाना जाता है। यह सीरिज पहाड़ियों में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल की घटना पर आधारित है। 'स्कूल ऑफ़ लाइज़' उन घटनाओं और असुरक्षाओं की पड़ताल करता है जो स्कूल में बच्चों के साथ घटती हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।