Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भाजपा सांसद का विवादित बयान : शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी घरों में घुसेंगे, बलात्कार और हत्या करेंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र परवेश वर्मा ने यह बयान दिया है। इससे पहले एक रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि इतनी ज़ोर से बटन दबाएँ, कि शाहीन बाग़ को करेंट लगे।
parvesh verma

भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि शाहीन बाग में लाखों सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी घरों में घुसेंगे और महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या करेंगे।

शाहीन बाग़ में क़रीब 45 दिनों से सीएए विरोधी प्रदर्शन के ख़िलाफ़ भाजपा के तीखे हमलों के बीच वर्मा का यह विवादास्पद बयान आया है। इससे पहले केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को आरोप लगाया था कि यह ‘‘चुप रहने वाले बहुमत’’ को कुछ सौ लोगों द्वारा ‘‘दबाए जाने का’’ का मामला है। 

वर्मा ने कहा है, ‘‘कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। अब लोगों को निर्णय करना है। कल को मोदीजी और अमित शाह जी बचाने नहीं आएंगे।’’

वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया और अब राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को निर्णय करना है कि आठ फरवरी को विधानसभा चुनावों में वे किसे वोट देना चाहते हैं।

इससे पहले बीते सोमवार को भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने कहा था, "जब दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तब 11 फ़रवरी के बाद एक महीने में मेरी लोकसभा में जितनी मस्जिद सरकारी ज़मीन पर बनी हुई हैं, उनमें से एक मस्जिद नहीं छोड़ूंगा। सारी मस्जिद हटा दूंगा।"

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की रैलियों के दौरान बीजेपी के मंत्रियों ने इस तरह की मुस्लिम-विरोधी बयानबाज़ी की है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबरपुर की एक रैली के दौरान कहा था कि लोग चुनाव में इतनी ज़ोर से भाजपा का बटन दबाएँ, जिसका करेंट शाहीन बाग़ को लगे।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest