Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका के क्रूर फ़ैसले की वजह से वेनज़ुएला में डायरेक्ट टीवी का संचालन बंद

इस फ़ैसले ने इस क्षेत्र के कई देशों में लैटिन अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क 'टेलीसुर' के प्रसारण को भी प्रभावित किया है।
डायरेक्ट टीवी

अमेरिका की दूरसंचार कंपनी एटीएंडटी ने पूर्व सूचना के बिना 19 मई को वेनज़ुएला में डायरेक्ट टीवी के संचालन को रोकने की घोषणा की। डायरेक्ट टीवी ब्रॉडकास्ट सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर है जो संयुक्त राज्य अमेरिका, लैटिन अमेरिका और कैरिबिया के घरों में डिजिटल उपग्रह टेलीविजन और ऑडियो प्रसारण की सुविधा देता है।

एक आधिकारिक बयान में एटीएंडटी ने कहा कि वेनज़ुएला पर अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण कंपनी के लिए "दोनों देशों की क़ानूनी आवश्यकताओं का पालन करना असंभव" था और वेनज़ुएला में टीवी सेवा देने को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा।"

इस फ़ैसले ने इस क्षेत्र के कई देशों में टेलीसुर के प्रसारण को प्रभावित किया। यह एक वामपंथी लैटिन अमेरिकी टेलीविजन और ऑनलाइन समाचार नेटवर्क है जिसका मुख्यालय वेनज़ुएला के काराकास में है।

टेलीसुर संचार मल्टीप्लायर के अध्यक्ष पैट्रिसिया विलेगास ने क्यूबा की समाचार एजेंसी प्रेंसा लैटिना के साथ एक साक्षात्कार में बताया कि "डायरेक्ट टीवी के लिए सिग्नल वेनज़ुएला से इस क्षेत्र के अन्य देशों में वितरित किए गए थे, इसलिए हमारे क्षेत्रीय वितरण के लिए ये प्रभाव बहुत बड़ा है।"

अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से विलेगास ने दुनिया में रोज़मर्रा की घटनाओं से दर्शकों को अवगत कराने के लिए विकल्पों की तलाश करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने ट्वीट में लिखा "हम अपने सिग्नल को प्रसारित करने के विकल्प की तलाश जारी रखेंगे। केबल ऑपरेटर, यूट्यूब पर टेलीसुर की तलाश करें या हमारी वेबसाइट पर जाएं।"

कई सामाजिक और राजनीतिक नेताओं ने इस फ़ैसले की निंदा की है।

कोडपिंक के लैटिन अमेरिकी कैम्पेन कॉऑर्डिनेटर लियोनार्डो फ्लोर्स ने इस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण सेवाएं बंद होने के चलते वेनज़ुएला के 13 मिलियन लोग डायरेक्ट टीवी नहीं देख पा रहे हैं। यह देखते हुए कि इतने लोग COOID-19 के बारे में ख़बर और शिक्षा के लिए इस पर भरोसा करते हैं ऐसे में इस महामारी के दौरान यह क्रूरता हुई। इसमें कोई संदेह नहीं कि अमेरिकी सरकार का दबाव था।"

टेलीसुर की स्थापना वर्ष 2005 में कमांडर ह्यूगो चावेज़ के नेतृत्व में हुई थी। इसकी स्थापना कॉर्पोरेट मीडिया नैरेटिव का विकल्प तैयार करने के लिए उरुग्वे, निकारागुआ, क्यूबा और बोलीविया की सरकारों के सहयोग से की गई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest