Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे राजनीतिक बदले की कार्रवाई: वेणुगोपाल

संवाददाताओं से बातचीत में वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस क़दम के ख़िलाफ़ क़ानून के तहत लड़ाई लड़ेगी।
Venugopal

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मंगलवार को दो विधायकों समेत छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी इस तरह के कदमों से डरने वाली नहीं है।

राजधानी के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कदम के खिलाफ कानून के तहत लड़ाई लड़ेगी।

कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर ईडी के छापे के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। हमें इसकी उम्मीद थी। हम इसकी (छापे की) उम्मीद कर रहे थे क्योंकि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है और चुनाव भी होने वाले हैं। हम किसी चीज से डरे हुए नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। भाजपा या मोदी के नाम पर यह मत सोचिए कि कांग्रेस डरने वाली है। हम निश्चित रूप से कानून के अनुसार इसका मुकाबला करेंगे। आप देख सकते हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अधिवेशन से ठीक पहले, वे (भाजपा) इस प्रकार का नाटक कर रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले पार्टी के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी देखने आए हैं।

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा "तानाशाह डरा हुआ है। कांग्रेस के अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में हमारे नेताओं पर ED के छापे मरवाए गए। इन्हें लगता है हम डर जाएंगे। ये कांग्रेस है.. जिसने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, देश को आजादी दिलाई। हम अंग्रेजों के गुलामों से डरेंगे? गजब गलतफहमी पाल रखी है।"<

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के विरोध में सत्ताधारी कांग्रेस ने मंगलवार को रायपुर स्थित ईडी के दफ्तर के सामने धरना देने की घोषणा की है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला लेवी मामले की जांच के तहत सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं से जुड़े परिसरों सहित छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर तलाशी ली थी।

ईडी ने यह कार्रवाई तब की है जब 24 फरवरी से रायपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होना है।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, देवेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, पार्टी के नेता विनोद तिवारी समेत अन्य नेताओं के परिसरों में छापे की कार्रवाई की है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छापे को राजनीति से प्रेरित कदम बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से डरती है और राजनीतिक विरोधियों की आवाज को कुचलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

उधर कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि राज्य भर में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

उन्होंने छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी नहीं की जाती है और देश में जो ‘नाटक’ हो रहा है, उसे सब देख रहे हैं।

गहलोत ने एक वीडियो में भाजपा पर संविधान को नष्ट करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘छापेमारी एकतरफा होती है, सिर्फ कांग्रेस नेताओं के यहां छापे मारे जाते हैं। किसी भाजपा नेता के घर पर छापेमारी नहीं हुई है। भाजपा के लोग पहले कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हैं, फिर उन्हें पकड़कर अपनी पार्टी में ले जाते हैं। जैसे ही वे भाजपा में शामिल होते हैं, उन नेताओं के खिलाफ आरोप स्वतः समाप्त हो जाते हैं।’’

गहलोत ने आरोप लगाया, ‘‘देश में स्थिति बहुत गंभीर है। ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग का 2014 से लगातार दुरुपयोग हो रहा है। जिस राज्य में चुनाव आते हैं, वहां सबसे पहले ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई होती है।’’

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने जा रहा है और राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते भाजपा इसका महत्व जानती है।

उन्होंने कहा, ‘‘सत्र से पहले इस तरह की कार्रवाई करना निंदनीय है।’’

मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘भाजपा के लोग दुश्मनी पाल रहे हैं, यह उन्हें महंगा पड़ेगा।’’

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest