Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महंगाई भत्ते पर रोक से कर्मचारी संगठन  नाराज़,  फ़ैसला वापस लेने की मांग

केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि जुलाई 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर रोक लगाई जाती है।
 कर्मचारी संगठन
Image courtesy: Oneindia

दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में लगी केंद्र सरकार ने बढ़ते आर्थिक बोझ को देखते हुये अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की नई किस्तों पर एक जुलाई 2021 तक के लिये रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 1 जनवरी 2020 के वास्ते दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान नहीं किया जाएगा।

लेकिन सरकार के इस फैसले का सभी ट्रेड यूनियन और सरकारी कर्मचारी संगठनों ने विरोध किया है। उन्होंने सरकार से अपने इस आदेश पर पुनः विचार करने का आग्रह किया है। दरअसल केंद्र के इस फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य सरकारें भी इस तरह का निर्णय  कर सकती हैं। इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों पर असर पड़ेगा।

इन कर्मचारियों का कहना है कि देश कोरोना के भीषण महामारी से ग्रषित है और केन्द्रीय कर्मचारी व सरकारी विभागों के कर्मचारी अपने जीवन की परवाह किए बिना अति आवश्यक कार्यों को पूरा कर रहे हैं। स्वास्थ्य, पोस्टल, रक्षा, रेलवे इत्यादि क्षेत्रों के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर काम पर लगे हुए हैं। ऐसे में उनके वेतन में एक तरह से कटौती गैरवाजिब है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने ऐसे ही आदेश में सरकारी कर्मचारियों से एक साल तक हर महीने एक दिन का वेतन पीएम केयर्स में दान देने के लिए कहा था।

फिलहाल महंगाई भत्ते पर रोक के निर्णय का शिक्षक संघ, डॉक्टरों, रेलवे, केंद्रीय ट्रेड यूनियन और विपक्षी दलों ने विरोध किया है।

कर्मचारी संगठनों के मुताबिक भारत सरकार के स्तर पर केंद्रीय कर्मचारियों के बेहद महत्वपूर्ण  विषय पर वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 23 अप्रैल  को एक तरफा और मनमाना निर्णय लिया गया है जिससे कार्यरत केन्द्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी बुरी तरीके से प्रभावित हो रहे है। इस फैसले में सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय परिषद, सयुंक्त पारमर्शदात्री समिति और किसी भी मान्यता प्राप्त कर्मचारी महासंघों के साथ भी कोई संवाद नहीं किया गया और ना ही उनको विश्वास मे लिया गया, जो की भारतीय संविधान के सहभागिता के प्रबंधन के धारा की भी अनदेखी है।

भारतीय रेल के सबसे बड़े कर्मचारी यूनियन आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने भी इस निर्णय को गलत बताया और सरकार को महंगाई भत्ते पर रोक लगाने के फैसले पर पुनर्विचार कर उसे फिर से बहाल करना को कहा। उन्होंने कहा "डीए को फ्रीज करने का फैसला गलत है। इससे औसतन एक रेल कर्मचारी की करीब डेढ़ महीने की सैलरी ख़त्म हो जाएगी और पेंशन धारियों को भी नुकसान होगा।"

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के नेताओ ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले को गलत बताते हुए केंद्र सरकार से इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। अध्यापक संघ का यह भी कहना है कि" जुलाई 2021 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों पर इसकी दोहरी मार पड़ेगी ।"

केन्द्रीय कर्मचारी कामगार समन्व्यव समिति, उत्तराखंड ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया। तो वहीं, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने सरकार के फैसले को फ्रीज करने की निंदा की और कहा निःसन्देह देश आज आर्थिक संकट से गुजर रहा है लेकिन इसकी मार केवल कर्मचारी पर क्यों? जबकि वो इस संकट में भी काम कर रहे हैं।

इस तरह ऑल इण्डिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन (एक्टू) ने कहा कि सरकार के इस तरह के निर्णय और आदेश से फ्रंटलाइन वर्कर्स भी नहीं बचेंगे।

आगे उन्होंने कहा ये सरकार लगातार कामकाजी लोगों पर हमले कर रही है। सरकार ने लॉकडाउन अवधि के दौरान कार्यालय में उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारियों को परिवहन भत्ता रोक दिया है। इसके अलावा, यह आशंका है कि 'पीएम केयर' फंड के लिए एक दिन का वेतन कटौती एक साल तक जारी रह सकती है।

ऐक्टू ने बयान जारी करते हुए सरकार को इस संकट से निपटने के लिए सुझाव दिया और कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों, और बड़े पैमाने पर काम करने वाले लोगों को टारगेट करने के बजाय, कॉर्पोरेट्स पर 10% Covid19 कर लगाए। इसी तरह केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने भी इसका विरोध किया है।

मज़दूर नेता और बिहार में भाकपा-माले के राज्यसचिव कुणाल ने कहा है कि "एक तो प्रधानमंत्री कोरोना पीड़ितों के लिए गठित पीएम केयर फंड का कोई हिसाब नहीं दे रहे हैं, दूसरे इस मद में अब सरकारी कर्मचारियों की महीने की एक दिन की सैलरी जबरदस्ती काट ली जा रही है। सरकार अपने कर्मचारियों की सैलरी काटने की बजाए देश में अकूत संपत्ति जमा कर चुके अंबानी-अडानी जैसे काॅरपोरेट लाॅबी से पैसे क्यों नहीं निकालती है? लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही जो दिखता है कि इस विकट संकट में भी वह काॅरपोरेटों को बचाने में, उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में और आम लोगों की सैलरी काटने में लगी है। "

कांग्रेस पार्टी ने भी सरकार से इस निर्णय का विरोध किया और कहाकि सरकार सेंट्रल विस्टा और बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट को रोकर सरकारी खर्चों को कम करे और इन कर्मचारियों के भत्तों को पुनः बहाल करे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest