आबकारी नीति: धनशोधन मामले में मनीष सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े एक धनशोधन मामले में मनीष सिसोदिया को बुधवार को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को उस वक्त पांच अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी पूछताछ के बाद उन्हें अदालत के सामने पेश किया। ईडी ने सिसोदिया से पहले दौर की पूछताछ सात मार्च को थी।
आपको बता दें ईडी ने सिसोदिया से हिरासत में सात दिन तक पूछताछ की।
विशेष अदालत ने मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच मामले में सिसोदिया की ज़मानत याचिका 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थी।
बता दें कि दिल्ली में वर्ष 2021-22 के लिए बनाई गई आबकारी नीति, जो अब निरस्त की जा चुकी है, को तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलिसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ़्तार किया था इसके बाद ईडी ने इसी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जिसके बाद से वे अबतक न्यायिक हिरासत में हैं।
आम आदमी पार्टी, मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी को राजनीतिक साज़िश बताती रही है और गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ लगातार मुखर होकर अपना विरोध दर्ज कराती रही है।
Narendra Modi होश में आओ‼️
Manish Sisodia जी की फ़र्ज़ी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ AAP का प्रचंड प्रदर्शन 🔥 pic.twitter.com/Y1xsZfrprZ
— AAP (@AamAadmiParty) March 22, 2023
ईडी ने सिसोदिया को नौ मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ़्तार किया था, जहां वे सीबीआई जांच के सिलसिले में बंद थे।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।