Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ट्रैक्टर परेड में शामिल लापता किसान के संबंध में पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज़

अदालत ने पुलिस की ओर से पेश हुए दिल्ली सरकार के स्थाई वकील राहुल मेहरा और वकील चैतन्य गोसाई से कहा कि सुनवाई की अगली तारीख 17 फ़रवरी को स्थिति रिपोर्ट पेश की जाए।
Tractors march

नई दिल्ली: पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ट्रैक्टर परेड के बाद से लापता हरियाणा के किसान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गौरतलब है कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी।

दिल्ली पुलिस ने लापता किसान के भाई की ओर से दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति ए. के. भम्भानी की पीठ को उक्त जानकारी दी।

अदालत ने पुलिस की ओर से पेश हुए दिल्ली सरकार के स्थाई वकील (आपराधिक मामलों के) राहुल मेहरा और वकील चैतन्य गोसाई से कहा कि सुनवाई की अगली तारीख 17 फरवरी को स्थिति रिपोर्ट पेश की जाए।

याचिका दायर करने वाले बलजीत की ओर से पेश वकीलों नागिन्दर बेनीपाल और अदिति पुंढीर ने दावा किया कि उनके मुव्वकिल के भाई बजिन्दर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में शामिल हुआ थे और उसके बाद से लापता हैं।

अर्जी में दावा किया गया है कि संबंधित पुलिस से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई औपचारिक शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

वकील बेनीपाल ने बताया कि मामले की मंगलवार को हुई सुनवाई में पीठ ने झज्जर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि वह अर्जी देने वाले के भाई का पता लगाने में दिल्ली पुलिस की हर संभव मदद करें।

उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि उसने बजिन्दर का पता लगाने के लिए तीन टीमें बनायी हैं और 15 लोगों से पूछताछ की है।

पुलिस ने अदालत को बताया कि उसने 26 जनवरी को हुई घटना के संबंध में ऐसे किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है।

26 जनवरी को पुलिस ने ट्रैक्टर परेड में शामिल प्रदर्शनकारी किसानों पर हिंसात्मक कार्रवाई की थी, इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़े गए और जमकर लाठी चार्ज किया गया। लेकिन इसके बावजूद ज़्यादातर प्रदर्शनकारी पहले से तय रूट पर ही रहे।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest