फ़ैक्ट-चेक: राहुल गांधी ने सावरकर पर अपने सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए?

हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने सोमवार, 27 मार्च को कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो वो उनके खिलाफ़ FIR दर्ज कराएंगे. राहुल गांधी ने बयान दिया था, “मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता.”
राहुल गांधी ने 25 मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में ये टिप्पणी की थी जब उनसे पूछा गया था कि क्या वो उस बयान के लिए माफी मांगेंगे जिसकी वजह से उन्हें लोकसभा के लिए अयोग्य ठहराया गया था.
इस मामले के संदर्भ में कुछ ट्विटर यूज़र्स ने दावा किया है कि वीडी सावरकर के पोते के विरोध के बाद राहुल गांधी ने सभी ट्वीट हटा दिए जो सावरकर के बारे में किये गए थे.
अपने बायो में खुद को RSS का स्वयंसेवक और ‘मोदीभक्त’ बताने वाली शीतल चोपड़ा ने ये दावा करते हुए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. (आर्काइव)
Darpok Fattu Rahul Gandhi deletes all the tweets on Veer Savarkar
His shortest journey from “ Daro Mat “to “Daro Mat aayega tho Modi hi”
🤣🤣🤣 pic.twitter.com/mXQprm0PXD— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) March 28, 2023
अपने बायो के मुताबिक, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अमित अथिर ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक ट्वीट का जवाब देते हुए यही दावा किया और लिखा कि राहुल FIR की धमकी से डर गए. (आर्काइव)
जिसने लोगों के दिल में घर कर लिया, उसके लिए हर घर ने अपने दरवाज़े खोल दिये हैं
क्योंकि राहुल गांधी ने नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने का संकल्प लिया है.
मेरे नेता, मेरी प्रेरणा, मेरे भाई राहुल जी
#MeraGharAapkaGhar pic.twitter.com/nlXggBRPGt— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 28, 2023
DD न्यूज़ के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव और सुबीर H चौधरी ने अंटरप्रेनेर जगदीश भाटिया को कोट-ट्वीट किया और यही दावा किया. सुबीर H चौधरी ने लिखा कि राहुल ने शरद पवार की सलाह पर ट्वीट डिलीट कर लिए.
कई अन्य राइट विंग यूजर्स ने भी यही दावा किया लेकिन बाद में लगभग सभी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए. हालांकि, उनके ट्वीट्स के आर्काइव्ड लिंक मौजूद हैं.
इनमें सुप्रीम कोर्ट के वकील शशांक शेखर झा और अंटरप्रेनेर अरुण पुदुर शामिल हैं. ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर ग़लत सूचनाएं शेयर करते हैं. अमिताभ चौधरी, ट्विटर हैंडल मेघअपडेट्स, नो द नेशन, अंटरप्रेनेर और पत्रकार प्रदीप भंडारी के अलावा खुद को भाजपा हिमाचल का प्रवक्ता बताने वाले प्रज्वल बस्टा ने भी यही दावा किया. अरुण पुदुर ने यहां तक दावा किया कि UPA की सभी पार्टियां सावरकर के खिलाफ़ अब और कुछ न बोलने पर सहमत हो गई हैं. उनके द्वारा किए गए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट नीचे देखे जा सकते हैं, जिन्हें अब डिलीट कर दिया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ को 25 मार्च, 2023 तक राहुल गांधी की ट्विटर टाइमलाइन का एक आर्काइव लिंक मिला. यहां दिखाए गए ट्वीट्स की कुल संख्या 6,782 है. 25 मार्च को किया गया आखिरी ट्वीट नीचे है:
मैंने प्रधानमंत्री की आखों में डर देखा है - वो डरते हैं अडानी पर संसद में मेरे अगले भाषण से।
सीधा सवाल है - शेल कंपनियों द्वारा अडानी समूह में लगाया गया ₹20,000 करोड़ का विदेशी पैसा किसका है?
ये सारा नाटक इसी सवाल से ध्यान भटकाने के लिए है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2023
इसके बाद हमने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर 29 मार्च को लाइव ट्वीट्स की गिनती देखी. कुल ट्वीट्स की संख्या 6,786 हैं.
यानी, 25 मार्च से 29 मार्च के बीच 4 ट्वीट्स किये गए हैं. टाइमलाइन को नीचे स्क्रॉल करने पर हमें उनके ये चारों ट्वीट्स मिले. इन्हें नीचे दी गई गैलरी में देखा जा सकता है.
अगर इस दौरान राहुल गांधी ने एक भी ट्वीट डिलीट किया होता तो ये संख्या नहीं जुड़ती.
इसके बाद ऑल्ट न्यूज़ ने सोशल ब्लेड वेबसाइट पर राहुल गांधी की ट्विटर गतिविधियों के डिटेल्स की जांच की और पाया कि 27 मार्च (जिस दिन रंजीत सावरकर ने FIR के बारे में बात की थी) और 29 मार्च (जिस दिन ये स्टोरी लिखी जा रही है) के बीच राहुल गांधी की कुल ट्वीट संख्या एक (01) बढ़ गई थी. 26 मार्च को 6,785 से बढ़कर ये संख्या 27 मार्च को 6,786 है. आसान सी भाषा में कहें तो उन्होंने इस समय सीमा के भीतर सिर्फ एक बार 27 मार्च को ट्वीट किया था. (हाइलाइट किया गया हिस्सा देखें)
27 मार्च को उन्होंने गौतम अडानी को लेकर हुए विवाद को लेकर ट्वीट किया था.
अगर राहुल गांधी ने 27 मार्च को या उसके बाद कोई ट्वीट डिलीट किया होता, तो ये सोशल ब्लेड के आंकड़ों पर दिखाई देता, यानी कुल ट्वीट्स की संख्या कम हो जाती. ये तर्क दिया जा सकता है कि कांग्रेस नेता ने ट्वीट्स के X संख्या डिलीट किया और X+1 बार ट्वीट किया और इसलिए सोशल ब्लेड डेटा ट्वीट्स की कुल संख्या में एक की बढ़ोतरी दिखता है. हालांकि, राहुल की ट्विटर टाइमलाइन साफ़ तौर पर दिखाती है कि ऐसा नहीं है.
हमने नोटिस किया कि नवंबर 2022 में राहुल गांधी ने अपने भाषण का एक वीडियो ट्वीट किया था. इसमें वो बिरसा मुंडा और सावरकर की बात करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के थंबनेल में वीडी सावरकर की तस्वीर है और ये ट्वीट अब भी उनके टाइमलाइन पर मौजूद है.
वीर मातृभूमि पर अपने शीश चढ़ाते हैं,
और कायर ग़ुलामी में सर झुकाते हैं। pic.twitter.com/qa5BDGYYox— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 15, 2022
कुल मिलाकर राइट विंग ट्विटर यूज़र्स का ये दावा बिल्कुल झूठा है कि राहुल गांधी ने 27 मार्च को रंजीत सावरकर द्वारा FIR की धमकी के बाद वीडी सावरकर पर किए गए ट्वीट्स डिलीट कर लिए.
साभार : ऑल्ट न्यूज़
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।