Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसान आंदोलन : बढ़ते जनसैलाब के बीच सुरक्षा के नाम पर पुलिस की घेराबंदी

संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को कहा कि “सरकार नहीं चाहती कि वास्तविक तथ्य किसानों तक पहुँचें, न ही उनका शांतिपूर्ण आचरण दुनिया तक पहुँचे। यह किसानों के इर्द-गिर्द अपनी झूठी बात फैलाना चाहते हैं।"
Kisan morcha

देशभर से किसान लगातार दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ़ पुलिस प्रशासन आम लोगों और किसानों के रास्ते में अवरोध लगा रहे हैं। उनकी हर संभव कोशिश है जिससे किसान एकत्रित न हों, इसके लिए उन्होंने सड़कें खोदने, सड़कों पर दीवार बनाने,मेट्रो बंद करने ट्रेनों के रास्ते बदलने और यहां तक कि इंटरनेट भी बंद करने का काम किया है।

इसके अलावा आज ट्विटर इंडिया ने किसान एकता मोर्चा, कारवाँ मैगजीन, हंसराज मीणा और सी.पी.एम. नेता मोहम्मद सलीम सहित कुल 250 ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।

दिल्ली की जिन सीमाओं पर प्रदर्शन हो रहा है वहां लगातार भारी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पिछले दो महीने से अधिक से किसान दिल्ली के सिंघु, टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। इस बीच कल रात ऐसी तस्वीर आई जिसमें पुलिसकर्मी रास्तों को जेसीबी से तोड़ते और उसमें मोटे नोकील रॉड लगाती दिख रही है। इसके साथ ही वो गाजीपुर में कॉन्क्रीट की दीवार बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन इलाकों में इंटनेट भी पूरी तरह से बंद है। जबकि किसान नेताओं ने दावा किया कि पंजाब से हरियाणा के रास्ते दिल्ली और बाक़ी राज्यों में जाने वाली ट्रेनों के रास्ते भी बदले जा रहे हैं। जबकि टिकरी की तरफ जाने वाली मेट्रो को भी रोक दिया गया है अब मेट्रो केबल टिकरी कलां तक ही जाएगी।

परिणामस्वरूप, किसान और पत्रकारों के साथ-साथ आम जनता को भी विरोध स्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। पुलिस सभी को वैकल्पिक मार्ग चुनने पर मजबूर कर रही है।

द टेलीग्राफ के अनुसार, गाज़ीपुर की सीमा पर, एक कंक्रीट की दीवार बनाने के लिए दो बैरिकेड्स के बीच सीमेंट मिश्रण डालने का काम कर रहा था, साथ ही एक कांटेदार तार की बाड़ भी रविवार को ही बनाई गई थी।

इस बीच, सूचना दी गई है कि तीनों विरोध स्थलों पर इंटरनेट निलंबन 2 फरवरी तक जारी रहेगा।

दिल्ली पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि सीमावर्ती विरोध स्थलों पर सुरक्षा को  किसानों और स्थानीय लोगों के बीच "आगे टकराव" से बचने के लिए किया जा रहा है।

दूसरी ओर, संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर विभिन्न हमलों को "प्रोत्साहित" करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है, "यह स्पष्ट है कि पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर विभिन्न हमलों को प्रोत्साहित कर रही है।"

दूसरी ओर, जैसा कि न्यूज़क्लिक ने पहले बताया था, टिकरी बॉर्डर के पास के एक इलाके हरिदास नगर के दुकानदारों और निवासियों ने किसानों की वजह 'असुविधा' का अनुभव होने के दावों को खारिज किया है। इसी तरह की भावना अन्य दो विरोध स्थलों - सिंघू और गाजीपुर - के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों द्वारा भी व्यक्त की गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को कहा कि “सरकार नहीं चाहती कि वास्तविक तथ्य किसानों तक पहुँचें, न ही उनका शांतिपूर्ण आचरण दुनिया तक पहुँचे। यह किसानों के इर्द-गिर्द अपनी झूठी बात फैलाना चाहते हैं।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest