Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

देशभर में किसान मज़दूर मना रहे ‘काला दिवस’, जगह जगह फूंके जा रहे हैं मोदी सरकार के पुतले

लोग अपनी गाड़ियों और घरों पर भी काले झंडे लगाकर विरोध जता रहे हैं। हरियाणा में बड़ी संख्या में आशा आंगनवाड़ी कर्मी भी सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज करा रही हैं।
देशभर में किसान मज़दूर मना रहे ‘काला दिवस’, जगह जगह फूंके जा रहे हैं मोदी सरकार के पुतले

आज यानी बुधवार, 26 मई को दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के 6 महीने पूरा होने और केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में काला दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत जगह जगह मोदी सरकार के पुतले फूंके जा रहे हैं और लोग अपनी गाड़ियों और घरों पर भी काले झंडे लगाकर विरोध जता रहे हैं।

किसानों के साथ ही अनेक मजदूर संगठन लोकतांत्रिक जनवादी संगठन एवं कई दलों ने विरोध दिवस का समर्थन किया है। इन सबका कहना है 26 मई का काला दिवस सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज तेज करने का दिन है।

आंदोलनकारियों का कहना है जहां एक तरफ किसान हर मौसम में हर स्थिति में अपने आप को मजबूत रखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर 6 महीनों से संघर्ष कर रहे हैंउसके विपरीत केंद्र की मोदी सरकार पिछले 7 सालों से किसानों समेत समाज के हर वर्ग का गहरा शोषण कर रही है। आज का दिन देश के तमाम जनवादी संगठन विरोध दिवस के तौर पर मना रहे हैं व केंद्र सरकार को एक सीधा संदेश दे रहे हैं कि लोकतंत्र में लोक बड़ा होता है, तंत्र नहीं।'


 संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने इस ऐतिहासिक दिन ‘ब्लैक डे’ पर किसानों, मजदूरों, युवाओं, छात्रों, कर्मचारियों, लेखकों, चित्रकारों, ट्रांसपोर्टरों, व्यापारियों और दुकानदारों सहित सभी वर्गों से अपना विरोध व्यक्त करने की अपील की है। किसान नेताओं ने कहा कि पक्के मोर्चो में काली पगड़ी और काली चुन्नी पहनी जाए। हालांकि कोरोना माहमारी को देखते किसान संगठनों ने कोई विशाल रैली नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन चौक-चौराहों पर नारेबाजी व धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।

संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसान और मज़दूर अपने-अपने गांवों और कालोनियों में किसान विरोधी 3 कृषि कानूनों के खिलाफ काला दिवस मना कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के तहत दिल्ली से सटे नोएडा में भी सीटू सहित तमाम मजदूर संगठन ने अपना विरोध जताया।

मजदूर संगठन सीटू के कार्यकर्ताओं ने भी आज अपने संस्थानों में काली पट्टी बांधकर काम किया तथा जनपद में अनेकों स्थानों पर सीटू कार्यकर्ताओं ने काला दिवस की मांगों के प्ले कार्ड के साथ विरोध प्रदर्शन किए।

नोएडा में आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि "जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है देश के मजदूर- किसानगरीब आम जनता के हालात बद से बदतर हो गए हैं सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई बेरोजगारी ने आज विकराल रूप ले लिया है यह सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है।"

हरियाणा और पंजाब में गांव में किसानों का विरोध जारी है। वहां किसान मोदी सरकार का पुतला फूंक रहे हैं और काले झंडे अपने घरो और गाड़ियों पर लगा रहे हैं। हरियाणा में बड़ी संख्या में आशा आंगनवाड़ी कर्मी भी सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज करा रही हैं।

दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में मज़दूर अपना विरोध जता रहे है और किसानों के मुद्दे का समर्थन करते हुए, साथ ही वो नए लेबर कोड का भी विरोध कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तर पूर्व श्रम आयुक्त कार्यालय के बाहर दिल्ली सीटू अध्यक्ष के नेतृत्व में मज़दूरों ने काले झंडे और काली पट्टी के साथ अपने मांगों की तख्तियों के साथ अपना विरोध जताया।

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सिंघुटिकरी और गाजीपुर सीमा पर नवंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार का आज भी यही दावा है कि ये कानून किसानों के हित में हैं। किसानों और केंद्र के बीच इस मुद्दे पर 22 जनवरी से कोई बातचीत नहीं हुई है।

किसान नेता ने दावा किया, ‘‘बड़ी संख्या में किसान दिल्ली मोर्चों की ओर बढ़ रहे हैं।’’

भाकियू (एकता डकौंदा) के नेता जगमोहन सिंह पटियाला ने कहा कि किसान पंजाब के कई जिलों जैसे संगरुरपटियालागुरदासपुरमनसाबठिंडामोगाफरीदकोटफाजिल्का से दिल्ली की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। .

किसानों ने कहा कि बुजुर्गों के साथ-साथ युवा और महिलाएं भी वाहन में जरूरी सामान लेकर टिकरी और सिंघु बार्डर जा रहे हैं।

भाकियू नेता श्रृंगार सिंह ने कहा, ‘‘प्रत्येक रविवार को राज्य के सभी जिलों से किसान दिल्ली की सीमा पर जाते हैं और एक सप्ताह के बाद उनका स्थान नया समूह ले लेता है।’’

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest