Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आख़िरकार, ट्रम्प के लिए दीवार खड़ी कर दी गई

साल 2017 में जापानी पीएम शिंजो आबे की यात्रा के दौरान अहमदाबाद की स्लम बस्तियों को हरे कपड़े से छिपाया गया था जो शायद शहर के हरित क्षेत्र को बढ़ाकर दिखाने के लिए किया गया था।
Ahamdabad
Image Courtesy : The Wire

कुछ दिनों में भारत, दूसरे शब्दों में कहें तो प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य गुजरात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगा। उनके स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम 'केम छो’ के शीर्षक से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है। (नोट-अब 'केम छो' का नाम बदलकर 'नमस्ते ट्रम्प' कर दिया गया है।) चौंकाने वाली बात ये है कि स्वागत की तैयारी में दीवारें खड़ी की जा रही हैं।

एक व्यक्ति जिसके लिए दीवार खड़ा करना हर चुनाव में अहम मुद्दा होता है। इसी कड़ी में नाकामी छिपाने के लिए अहमदाबाद में स्थानीय प्रशासन ट्रम्प के लिए निर्माण कर रहा है। हालांकि, यह दीवार मेक्सिको के निवासी को दूर नहीं रखेगा।

13 फरवरी को कई मीडिया घरानों ने रिपोर्ट किया कि एक दीवार का निर्माण किया जा रहा है ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति और हमारे प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम जाने के दौरान उनके रास्ते में स्लम बस्ती न दिख सके। कहा जाता है कि यह दीवार छह से सात फीट ऊंची है और क़रीब आधा किलोमीटर तक लंबी है। स्थानीय अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा कि इस योजना पर दो महीने से काम हो रहा है और यह दीवार अतिक्रमण को रोकने और पेड़ों को बचाने में मदद करेगी।

शहरी योजनाकारों के अनुसार, शहर के एक अन्य हिस्से में बेहतर करने के लिए इसी तरह की योजनाएं चल रही हैं जहां साबरमती आश्रम के पुनर्विकास से लाखों लोग विस्थापित हो सकते है।

अहमदाबाद में भय और आपत्ति? यह बार बार होने वाली घटना है। साल 2017 में जापानी पीएम शिंजो आबे की यात्रा के दौरान अहमदाबाद की स्लम बस्तियों को हरे कपड़े से छिपाया गया था, जो शायद शहर के हरित क्षेत्र को बढ़ाकर दिखाने के लिए तैयार किया गया था। इसी साल वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन से पहले इन तरीकों को दोहराया गया।

हालांकि, इस बार हरे कपड़े को दीवार से बदल दिया गया है, जिसे ट्रम्प की पसंद के लिए तैयार किया गया है।

इतिहासकार नारायणी गुप्ता ने एक परी कथा के माध्यम से इस घटना की व्याख्या की। उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया कि जब वंडरलैंड के एलिस में रेड क्वीन को दौरा करना था तो बागवान ने घबराहट में सफेद गुलाब को पेंट कर दिया ताकि वे लाल दिखें। बागवान ने ऐसा अपने सिर कट जाने के जोखिम को कम करने के लिए किया। वह इस घटना की तुलना ब्रिटिश भारत के समय हुई घटनाओं से करती हैं कि जब गवर्नर या लाट साहेब आते तो नगरपालिका के पास पेड़ों के निचले हिस्से की सफेदी की जाती थी। आज, जब अमेरिकी राष्ट्रपति दौरा करने वाले हैं तो वे दीवारें बना रहे हैं।”

नारायणी गुप्ता कहती हैं कि अमेरिका में एक समय था जब कस्बों के भीतरी क्षेत्र को ऊंची समृद्ध इमारतों की दीवार से घेर दिया गया और बाहरी क्षेत्र में आलीशान उपनगर तैयार किए गए। आज उन आंतरिक शहरों को कला और रंगमंच के क्षेत्रों में बदल दिया गया है। और भारत में? उच्च मध्यवर्ग ऐतिहासिक बस्ती या मामूली मकानों से सटे अच्छी तरह से निर्मित पड़ोस में रहने के लिए खुश है, लेकिन उपेक्षा की दीवार से अलग है या गरीबों को दूर रखने के लिए एक वास्तविक दीवार से अलग है।”

वह कहती है कि यह उसी जैसा है जिसे अहमदाबाद नगर निगम ट्रम्प को दिखाना चाहता है कि "वे अपनी क्षमता के अनुसार बहुत तेजी से दीवारों का निर्माण कर सकते हैं। ये दीवार मेक्सिकोवासी को दूर करने के लिए नहीं बल्कि मजदूर वर्ग को दूर करने के लिए है।"

"क्या ये दीवारें कभी गिरेंगी?" वह कहती हैं कि ज्यादातर नागरिक शायद "गरीब लोगों के घर, न देखकर खुश होते हैं जिन्हें 'आंखों का कांटा' कहा जाता है। लेकिन अगर ईश्वर वास्तव में आसमान पर है तो उसे उन पर उतनी ही नज़र डालनी चाहिए जितना कि हमारे फ्लैट, दीवार पर डालता है।"

जो कुछ हो रहा है उसे सर्वशक्तिमान नीचे देख सकता है या नहीं देख सकता है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति निश्चित रूप से उन झुग्गियों को नहीं देख पाएंगे जो 'गुजरात मॉडल' या 'विकास पुरुष' की चर्चा से दूर ले जाती है। भारत को इसे भुनाने के लिए गंदगी पर एक नई परत चढ़ाने की जरूरत है।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Finally, A Wall for Trump

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest