Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गाजीपुर भराव क्षेत्र पर आग : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने ईडीएमसी अधिकारियों को समन भेजा

गाजीपुर भराव क्षेत्र 70 एकड़ में फैला है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 28 मार्च को गाजीपुर भराव क्षेत्र में आग लगने के बाद ईडीएमसी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
delhi fire
Image courtesy : Punjab Kesari

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक दिन पहले गाजीपुर भराव क्षेत्र में लगी आग के संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के वरिष्ठ अधिकारियों को समन भेजा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राय भराव क्षेत्रों में आग लगने की समस्या का तकनीकी समाधान तलाशने के लिए बृहस्पतिवार दोपहर को विशेषज्ञों की संयुक्त बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।

गाजीपुर भराव क्षेत्र में बुधवार को भयंकर आग लग गयी थी, जिससे आसमान में घना धुआं छा गया था तथा आसपास के इलाकों की पहले से ही प्रदूषित आबोहवा और बिगड़ गयी थी। यह 28 मार्च के बादे से आग लगने की ऐसी तीसरी घटना है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्री ने गाजीपुर भराव क्षेत्र में बार-बार आग लगने की घटनाओं पर ईडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया है।’’

प्राधिकारियों ने पिछले साल गाजीपुर भराव क्षेत्र में आग लगने की चार घटनाओं की जानकारी दी थी। 2017 में इसका एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया था जिससे दो लोगों की मौत हो गयी थी।

गाजीपुर भराव क्षेत्र 70 एकड़ में फैला है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 28 मार्च को गाजीपुर भराव क्षेत्र में आग लगने के बाद ईडीएमसी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest