Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसान आंदोलन का 14वां दिन : सरकार ने किसानों को लिखित प्रस्ताव भेजा

केंद्र सरकार ने किसानों को पहली बार अपनी ओर से लिखित प्रस्ताव भेजा है। इस पर विचार के बाद किसान आगे की रणनीति तय करेंगे। इससे पहले भारत बंद की सफलता को देखते हुए कल रात आनन-फानन में सरकार में नंबर-2 यानी गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक भी बेनतीजा रही।
kisan

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद किसानों को मनाने के लिए पहली बार अपनी ओर से लिखित प्रस्ताव भेजा है। बताया जा रहा है कि इसमें एपीएमसी मंडी और एमएसपी को लेकर आश्वासन दिए गए हैं। अब किसान बैठक कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। इससे पहले भारत बंद की सफलता को देखते हुए कल रात आनन-फानन में सरकार में नंबर-2 यानी गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक भी बेनतीजा रही।  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात आनन-फानन में बैठक बुलाई। पहले ये शाम सात बजे तय हुई। स्थान दिया गया अमित शाह का घर। फिर आठ बजे आईसीएआर गेस्ट हाउस में यह बैठक हुई और करीब दो घंटे से ज़्यादा चली। इस बैठक में किसान  संगठनों के 13 प्रतिनिधि शामिल हुए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। दरअसल बैठक में कोई नया प्रस्ताव सरकार के पास नहीं था और गृहमंत्री ने भी बार-बार कुछ संशोधनों की बात दोहराई, लेकिन किसानों ने नए कृषि कानूनों में संशोधन की सरकार की मांग को खारिज कर दिया। किसानों का कहना है कि वे कानूनों को वापस लिए जाने से कम पर नहीं मानेंगे।

किसान नेता हन्नान मोल्ला ने बताया कि अब सरकार ने अपने लिखित प्रस्ताव किसानों को देने की बात कही है, इसे देखते हुए आज, बुधवार को पहले से प्रस्तावित समझौता बैठक स्थगित कर दी गई है। सरकार के प्रस्ताव पर किसान बैठकर बातचीत करेंगे।  

इसके अलावा आज शाम राहुल गांधी, शरद पवार, सीताराम येचुरी और डी राजा समेत विपक्ष के प्रमुख नेता राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहे हैं।

इस बीच कल दिन भर का भारत बंद काफी सफल रहा और बीजेपी शासित राज्यों में भी इसका असर देखने को मिला। आज किसान आंदोलन का 14वां दिन है। इस दौरान आंदोलनकारी किसान सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर जमे हुए हैं और प्रदर्शन जारी है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को टिकरी, झाड़ोदा, ढांसा बार्डरों पर हर तरह का यातायात बंद होने की जानकारी दी। हालांकि झटीकरा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है।

पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले लोग दौराला, कापसहेड़ा, बड़ूसराय, राजोकरी राष्ट्रीय राजमार्ग-8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडाहेड़ा सीमाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी, मंगेश बार्डर बंद हैं। एनएच-44 दोनों तरफ से बंद है। लामपुर, साफियाबाद, सबोली, एनएच-8/भोपरा/अप्सरा बॉर्डर/ पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से वैकल्पिक रास्ता लिया जा सकता है।’’

उसने यह भी कहा कि मुकरबा और जीटीके रोड से रास्ते बदल दिये गये हैं और लोगों को बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड तथा एनएच-44 की ओर जाने से बचना चाहिए।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest