आज सच बोलने की आज़ादी पर ख़तरा है: खरगे

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति पर चिंता जताते हुए मंगलवार को दावा किया कि आज सच बोलने और लिखने की आजादी पर खतरा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब संसद के भीतर रखी गई बातों को कार्यवाही से हटा दिया जाता है, तो बहुत पीड़ा होती है।
खरगे ने ‘लोकमत कॉनक्लेव’ में कहा, ‘‘हमारे संसदीय लोकतंत्र में सांसदों और मीडिया को सवाल पूछने का विशेषाधिकार है, लेकिन जब संसद में रखी जाने वाली बातें कार्यवाही से निकाली जाती हैं, शायरी तक निकाली जाती है, तो हमें पीड़ा जरूर होती है।’’
खींचो न कमानों को न तलवार निकालो
जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो~ अकबर इलाहाबादी
इसीलिए अख़बार की अहमियत लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी है।
मीडिया का एक हिस्सा आज अपनी आज़ादी के लिए लड़ रहा है,
वहीं एक हिस्सा सत्ता के आगे सरेंडर कर चुका है। #LokmatParliamentaryAwards pic.twitter.com/TxyteHNoKf
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 14, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है कि जिस देश के संविधान ने मीडिया को इतनी आजादी दी है, वह देश आज मीडिया की स्वतंत्रता के मामले में दुनिया के 180 देशों में से 150वें स्थान पर है।’’
Delighted to be attending the Lokmat Parliamentary Awards.
I pay my homage to great freedom fighter & founder of @Lokmat, Jawaharlalji Darda ji on his birth centenary year.
His contribution in establishing a truly independent media platform is laudable. pic.twitter.com/gsDyAqaf8x
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 14, 2023
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि आज देश में सच लिखने और बोलने की आजादी पर खतरा है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘पेड न्यूज’, सनसनीखेज और पक्षपात वाली खबरों से मीडिया की छवि को थोड़ा झटका लगा है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।