Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'गुड फ़्राईडे समझौते' की 23वीं बरसी के मौक़े पर उत्तरी आयरलैंड में ताज़ा घटनाओं ने शांत माहौल को ख़राब किया

कुछ हफ़्तों से प्रो-ब्रिटिश यूनियनिस्ट/ लॉयलिस्ट यूथ ग्रुप ने उत्तरी आयरलैंड में पुलिस और आयरिश नेशनलिस्ट वर्गों के ख़िलाफ़ हिंसक हमला शुरू कर दिया है।
आयरलैंड

डेरी और बेलफास्ट में पिछले सप्ताह हुई हिंसा और झड़पों की घटनाओं ने उत्तरी आयरलैंड में दशकों की शांत वातावरण पर असर डाला है। पिछले सप्ताह में उत्तरी आयरलैंड की विभिन्न शहरों से हिंसा और आगजनी के कई मामले सामने आए हैं जिसमें कई पुलिस अधिकारी, पत्रकार आदि घायल हो गए और परिवहन सेवाओं और पड़ोस पर हमले किए गए।

लॉयलिस्ट यूथ ग्रुप द्वारा 29 मार्च को पुलिस पर हमले के बाद पिछले सप्ताह लॉयलिस्ट यूथ ग्रुप, नेशनलिस्ट यूथ ग्रुप और पुलिस के बीच व्यापक पैमाने पर हिंसात्मक झड़प हुई। गुड फ्राइडे समझौते की 23 वीं वर्षगांठ (10 अप्रैल, 1998) के मौके पर प्रो-ब्रिटिश लॉयलिस्ट और प्रो-आयरिश नेशनलिस्ट ग्रुप में हिंसात्मक झड़पों ने यूके और आयरलैंड में व्यापक पैमाने पर चिंता को जन्म दे दिया है। यूके, उत्तरी आयरलैंड और प्रगतिशील वर्गों के नेताओं ने इस क्षेत्र में शांति के लिए प्रयास करने का आह्वान किया है।

रिपोर्टों के अनुसार, पिछले गर्मियों में COVID -19 प्रोटोकॉल को कथित रूप से तोड़ने के लिए सिन फेन से आयरिश नेशनलिस्ट लीडर्स के खिलाफ मामलों को छोड़ने के सरकार के फैसले के खिलाफ यूनियनिस्टों की आशंका से इस क्षेत्र में हाल में तनाव पैदा हो गया है।

पिछले कुछ हफ्तों की हिंसक घटनाओं को उत्तरी आयरलैंड में ब्रेक्सिट के परिणाम के बाद के यूनियनिस्ट ग्रुप की नाराजगी के रूप में भी देखा गया। ब्रेक्सिट के बाद विशेष व्यापार समझौते ने ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के बीच व्यापार में और अधिक रुकावट पैदा किया है। यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटिश के बाहर निकलने से आयरिश रिपब्लिक के साथ उत्तरी आयरिश सीमा पर सख्त सीमा प्रतिबंध लगाने की संभावना थी क्योंकि आयरलैंड रिपब्लिक यूरोपीय संघ का एक हिस्सा है।

उत्तर और आयरलैंड गणराज्य के बीच सीमा नियंत्रण को समाप्त करने का आह्वान करने वाले गुड फ्राइडे समझौते और आयरिश नेशनलिस्ट की नाराजगी की आशंका के मद्देनजर उत्तरी आयरलैंड-आयरिश रिपब्लिक सीमा पर किसी भी प्रकार के प्रतिबंध लागू नहीं किए गए थे। इसके बजाय, उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल लागू किया गया था जिसने आयिरश समुद्र में डी-फैक्टो बॉर्डर का निर्माण किया क्योंकि ग्रेट ब्रिटेन से उत्तरी आयरलैंड में प्रवेश करने वाली वस्तुएं यूरोपीय संघ की जांच के दायरे में है। प्रो- ब्रिटिश यूनियनिस्ट राजनीतिक दलों को इस बात का डर है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने के बाद "आयरिश सी बॉर्डर" का निर्माण यूनाइटेड किंगडम के भीतर उत्तरी आयरलैंड की स्थिति को कमजोर करेगा और आयरिश पुनःएकीकरण का मार्ग प्रशस्त करेगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest