Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जर्मनी : वामपंथियों ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिबंध हटाने की मांग की

जर्मन कम्यूनिस्ट पार्टी (डीकेपी) ने गुरुवार को एक याचिका दायर की जिसके तहत कोरोना वाइरस के ख़िलाफ़ लड़ाई मज़बूत करने के लिए रूस, वेनज़ुएला और क्यूबा पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की गई है।
जर्मन कम्यूनिस्ट पार्टी (डीकेपी)
डीकेपी चेयरमैन पैट्रिक कोबेले ने इससे पहले कोरोना के ख़तरे से बचने के लिए "defender 2020" को भी रद्द करने की मांग की थी।

26 मार्च गुरुवार को जर्मन कम्यूनिस्ट पार्टी(डीकेपी) के चेयरमैन पैट्रिक कोबेले ने जर्मन संसद और जर्मन सरकार से अपील की कि वो उन सभी प्रतिबंधों को हटा ले जिनकी वजह से स्वस्थ्य उपकरण, स्वस्थ्य उत्पाद, दवाइयाँ, और योजनाओं के वैश्विक आदान-प्रदान में दिक़्क़त आती है।

याचिका में पैट्रिक कोबेले ने कहा है, "क्यूबा, वेनज़ुएला और रूस पर लगे प्रतिबंधों की वजह से दवाइयाँ, स्वस्थ्य सेवाएँ और विशेषज्ञों के आवागमन में दिक़्क़त आती है और कोरोना महामारी जैसे वैश्विक संकट से मिल कर लड़ने के दौरान यह प्रतिबंध पागलपन हैं। चीन के साथ भी सहयोग बढ़ाना चाहिए। ऐसे वक़्त में हमें लगता है कि इस याचिका से सरकार पर दबाव पड़ेगा और इस पागलपन को ख़त्म किया जाएगा।"

इससे पहले पैट्रिक कोबेले ने पैट्रिक कोबेले ने इससे पहले कोरोना के ख़तरे से बचने के लिए अमेरिका के युद्ध प्रयास "defender 2020" को पूरी तरह से रद्द करने की मांग की थी।

12 मार्च को डिफ़ेंडर यूरोप मिलिट्री एक्सर्साइज़ के ख़िलाफ़ वामपंथी और अन्य प्रगतिशील संगठनों ने नुरेम्बर्ग एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में जर्मन कम्यूनिस्ट पार्टी(डीकेपी), Die Linke (The Left), Socialist German Workers Youth (SDAJ) जैसे प्रगतिशील संगठनों ने हिस्सा लिया था और जंग की जगह शांति की मांग कि थी।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest