Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली की ठिठुरती रातें... जहां आसमान छत होती है और उम्मीदें रज़ाई!

राजधानी दिल्ली का तापमान लगातार गिरता जा रहा है, ठंड के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली सरकार का दावा है कि ग़रीबों के लिए शेल्टर होम्स की व्यवस्था की गई है, लेकिन सच कुछ और ही है...
delhi

दिल्ली की सर्दी में जब तापमान बेरुखी करने लग जाए और गिरते-गिरते इतना गिर जाए कि 5 डिग्री से भी नीचे जा पहुंचे... तो कैसे दिन गुज़रेगा और कैसे रात कटेगी? इसका जवाब अपने-अपने घरों में सुव्यवस्थित तरीके से रहने वाले तो दे पाएंगे, लेकिन सड़क के किनारे रहने वाले वो लोग क्या कहेंगे जो पूरा दिन शोर-शराबे में गुजारने के बाद रात आते-आते सड़क का एक गर्म कोना ढूंढने लगते हैं ताकि फिर अगली सुबह हो और पेट भरने के लिए कुछ इंतज़ाम किया जा सके।

दरअसल ऊपर की लाइनों को जितनी आसानी से लिख दिया गया है, उतना ही कठिन इसपर अमल करना है, इस बात का अंदाज़ा तब हुआ जब न्यूज़क्लिक की टीम रात 11 बजे के बाद दिल्ली की सड़कों पर निकली, ये जानने और महसूस करने की कोशिश की... कि एक पतले से कंबल में आसमान को छत बनाकर सोना कितना मुश्किल है।

चाहे राजधानी का कश्मीरी गेट हो, या चांदनी चौक वाला क्षेत्र... चाहे सराए काले खां हो या फिर निज़ामुद्दीन वाला इलाका... हर तरफ सड़कों पर लोग ही लोग दिखाई पड़ रहे थे। कोई टाट की बोरी के नीचे ख़ुद की ठुड्डी को पैरों से मिलाए दे रहा था, तो कोई एक पतले से कंबल को मोटी रज़ाई मानकर सोने की ज़िद कर रहा था।

झिल्ली जैसी चादर पर पड़े करीब 55 साल की बुजुर्ग के शरीर को जब छुआ तो मानों उसमें बिजली कौंध गई हो, जिस पैर में सरिया पड़ी थी वो हिलने लगे थे, हाथ उठाकर मेरे सिर पर रख दिया और पूछने लगीं... कि बेटा कल फिर आओगे न?

जिसका फिलहाल कोई जवाब नहीं था।

17 या 18 साल का एक युवक, सड़क किनारे बैठकर शौच कर रहा था और अपने पैरों पर लगे मल को पोछ रहा था, उससे बात कर पाते तब तक वो ख़ुद से भी छोटे कंबल में घुस गया और सोने का नाटक करने लगा ताकि उससे कुछ पूछ न लें, सच बात तो ये वो बेचारा जवाब भी क्या देता।

ऐसे ही न जाने कितनी महिलाएं, पुरुष और नौजवान ख़ुद के शरीर को ख़ुद में ही जकड़कर रात बिताने की कोशिश कर रहे थे।

जो सो चुके थे हमने उन्हें नहीं जगाया, लेकिन जो जाग रहे थे उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश की।

बहुत साधारण से सवाल किए, कि आप लोगों को कंबल कौन दे जाता है? आप काम क्या करते हैं? कहां के रहने वाले हैं? और सबसे महत्वपूर्ण सवाल कि जब सरकार ने रैन बसेरा बनाए हैं तो आप लोग उसमें क्यों नहीं जाते?

यहां आपको बताते चलें कि सवाल जितने साधारण थे जवाब उतने ही असाधारण... क्योंकि सड़क किनारे सोना वाला हर शख्स या तो रिक्शा चलाता था, या फिर गाड़ियों में धक्का लगाता था, या फिर कूड़ा-कचड़ा बीनकर अपनी ज़िदगी गुज़ार रहा था।

सोने के लिए कोई न कोई उन्हें कंबल दे ही जाता है, हालांकि इनमें से कोई सरकारी आदमी नहीं होता।

अब सबसे महत्वपूर्ण सवाल का जवाब कि ये लोग रैन बसेरा में क्यों नहीं जाते... तो जवाब था कि 7-8 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाती है, किसी तरह वहां पहुंच भी जाओ तो लोग मारपीट कर सारा समान छीन लेते हैं। महिलाओं के लिए रैन बसेरा सुरक्षित नहीं है। रैन बसेरा से ये कहकर वापस भेज दिया जाता है कि वहां जगह नहीं बची है।

इन जवाबों को सुनने के बाद जब हम रैन बसेरों की पड़ताल करने पहुंचे तो लाल किला के पास स्थित मीनाबाज़ार में बना रैन बसेरा लगभग खाली पड़ा था। कुछ चारपाईयों पर तो दो-दो लोग सो रहे थे। जब हमने यहां की केयरटेकर से बात की, तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग अभी आने बाकी हैं, जबकि रात के करीब डेढ़ बज रहे थे। अब आप ख़ुद समझ सकते हैं कि इतनी भीषण ठंड में रात डेढ़ बजे कौन बाहर रहता होगा, और रहता भी होगा तो कितने लोग?

ख़ैर.. हम सराय काले खां पहुंचे तो यहां दो रैन बसेरे बने हुए थे, हालांकि दोनों अंदर से बंद किए जा चुके थे। यानी एक ओर रात में रैन बसेरों में ताले लटक रहे थे और दूसरी ओर ठीक इनके सामने सैकड़ों लोग सड़कों पर सो रहे थे। अब सवाल ये है कि अगर लोगों को बाहर ही सोना है तो रैन बसेरों के बने होना का मतलब क्या है?

दूसरी चीज़ ये कि अगर लोगों को रैन बसेरों को सोने से डर लगता है, तो सुरक्षा के नाम पर आख़िर क्या व्यवस्था है?

दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड यानी डीयूएसआईबी के मेंबर विपिन राय के मुताबिक पूरी दिल्ली में 197 शेल्टर होम बने हुए हैं। सर्दियों को देखते हुए 250 अस्थाई तौर पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में टेंट लगाए जाते हैं जिसमें लोगों के रुकने के लिए बिस्तर कंबल आदि की व्यवस्था की जाती है, इसी कड़ी में अब तक क़रीब 190 शेल्टर होम दिल्ली में बना दिए गए हैं, जिसमें निजामुद्दीन, सराय काले खां, कश्मीरी गेट, एम्स, यमुना पुस्ता, बंगला साहिब आदि इलाके हैं जहां पर टेंट लगाए गए हैं।

विपिन राय ये भी बताते हैं कि इन टेंटों में लोगों के रुकने की पूरी व्यवस्था की गई है, जो लोग सड़कों पर रहते हैं या फिर उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है, तो वहीं शेल्टर होम में आकर रुकते हैं उनके लिए गद्दे और कंबल की पूरी व्यवस्था है, इसके अलावा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास 100 बेड वाला एक टेंट लगाया गया है।

महिलाओं के लिए रैन बसेरों पर ज़ोर देते हुए विपिन राय कहते हैं कि अलग से रैन बसेरा बनाया गया है।

विपिन राय की मानें तो 4 जनवरी यानी बुधवार तक पूरी दिल्ली के शेल्टर होम्स में 8000 से ज्यादा लोगों ने पनाह ली।

डूसिब के मुताबिक कुल आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली के शेल्टर होम्स में 22000 तक लोगों के रुकने की व्यवस्था है जिनके लिए गद्दा कंबल और दो वक्त का खाना उन्हें दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि पूरी दिल्ली को 15 जोन में बांटते हुए दिल्ली सरकार का यह विभाग काम कर रहा है, दावा है कि रैस्क्यू वैन अलग-अलग इलाकों में घूम कर लोगों को रेस्क्यू करती हैं।

विपिन राय के मुताबिक दिल्ली में 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक बेघर लोगों की संख्या में इजाफा हो जाता है, क्योंकि इस समय में अधिक से अधिक लोग डोनेशन करते हैं इसलिए लोग सड़कों पर भी नजर आते हैं।

विपिन राय ये भी बताते हैं कि अगर किसी के पास आईडी प्रूफ नहीं होता है तो भी उसको शेल्टर होम में रुकने की अनुमति रहती है, इसके साथ ही पुलिस समय-समय पर आकर चेकिंग करती है, जिससे यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करती है।

ख़ैर... डूसिब से जुड़े विपिन राय की कई बातें तो हमारी पड़ताल में फेल होती हुई नज़र आईं, चाहे वो बग़ैर आईडी के शेल्टर होम्स में पनाह मिल जाने वाली बात हो, या फिर सड़क पर पड़े लोगों का रेस्क्यू करने का दावा हो।

क्योंकि चांदनी चौक के पास सड़क पर सो रही महिला ने साफ बता दिया था, कि बग़ैर आईडी अंदर घुसने नहीं देते और रेस्क्यू वाली बात तब झूठ हो जाती है, जब रैन बसेरा के बाहर ही सैकड़ों लोग सो रहे होते हैं।

कहने का मतलब ये है कि विपिन राय लाख दावे कर लें, लेकिन ज़मीन पर सच्चाई कुछ और है, और सच यही कि लोग ठिठुरती ठंड में सड़क के किनारे ही सोने के लिए मजबूर हैं।

इनमें से कोई कहता है कि हम पैसा बचाने के लिए कमरा नहीं लेते, तो कोई कहता है कि हमारे पास पैसा नहीं है, हम यहीं सोते रहेंगे और अपने मरने का इंतज़ार करते रहेंगे, तो किसी को इंतज़ार शब्द का अर्थ ही नहीं पता।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest