गुजरात पुलिस ने पार्टी प्रवक्ता गोखले को राजस्थान के हवाई अड्डे से गिरफ़्तार किया: तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात पुलिस ने उसके प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार कर लिया है। गोखले पर मोरबी हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में गलत खबर फैलाने का आरोप है।
पार्टी ने इस गिरफ्तारी को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ के तहत की गई कार्रवाई बताया।
तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ ब्रायन ने ट्वीट करके बताया कि गिरफ्तारी किन परिस्थितियों में की गई।
ओ’ब्रायन ने दावा किया कि गोखले ने सोमवार को रात नौ बजे नयी दिल्ली से जयपुर के लिए उड़ान भरी, लेकिन वह जब जयपुर उतरे तो गुजरात पुलिस राजस्थान के हवाई अड्डे पर उनका इंतजार कर रही थी।
उन्होंने दावा किया कि सोमवार रात दो बजे गोखले ने अपनी मां को फोन किया और बताया कि पुलिस उन्हें अहमदाबाद ले जा रही है और वह दोपहर तक वहां पहुंच जाएंगे।
तृणमूल नेता ने ट्विट किया, ‘‘पुलिस ने उन्हें (गोखले को) दो मिनट फोन पर बात करने की अनुमति दी और इसके बाद उनका फोन और उनका सारा सामान जब्त कर लिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोरबी पुल ढहने पर साकेत के ट्वीट को लेकर झूठा मामला बनाकर अहमदाबाद साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज किया गया। इससे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष को चुप नहीं कराया जा सकता। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) राजनीतिक प्रतिशोध को एक अलग स्तर पर ले जा रही है।’’
इस बीच, जयपुर हवाई अड्डा पुलिस थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई जानकारी नहीं है। हमें किसी ने सूचित नहीं किया।’’
साकेत गोखले ने आरटीआई के हवाले से सरकार से जानकारी प्राप्त कर दावा किया था कि मोरबी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत, फोटोग्राफी और पूरे इवेंट के आयोजन में सरकार ने 5.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले 135 लोगों के परिजनों को सिर्फ चार लाख का मुआवजा दिया, जो कि कुल पांच करोड़ होता है। गोखले का यह कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कार्यक्रम की कीमत 135 लोगों के परिजनों को दिए गए मुआवजे से कई गुणा ज्यादा थी।
(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।