चोट के कारण हार्दिक पांड्या न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से बाहर

नई दिल्ली: भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के दौरान टखने में लगी चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ विश्व कप का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे।
दरअसल पुणे में बृहस्पतिवार को लगी चोट के बाद हार्दिक का स्कैन कराया गया। वह रिकवरी के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं।
आपको बता दें, ओडीआई विश्व कप में भारत को अपना अगला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड से खेलना है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा , ‘‘टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ फील्डिंग के दौरान बायें टखने में चोट लगी है। उनका स्कैन कराया गया और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पर उन नज़र रखे हुए हैं। वह धर्मशाला नहीं जायेंगे और अब सीधे लखनऊ जायेंगे जहां टीम को इंग्लैंड से खेलना है।’’
CWC 2023: Hardik Pandya to miss game against New Zealand, will join team in Lucknow
Read @ANI Story | https://t.co/ZNlWvS11eM#CWC2023 #HardikPandya #NewZealand #Cricket pic.twitter.com/J0M1d7Vw7t
— ANI Digital (@ani_digital) October 20, 2023
भारत को लखनऊ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 29 अक्टूबर को खेलना है।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में केएल राहुल उप-कप्तान हो सकते हैं। राहुल ने रोहित शर्मा और पांड्या की गैर मौजूदगी में आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कप्तानी की थी।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों को छोटा ब्रेक मिलेगा और टीम 26 अक्टूबर को लखनऊ में एकत्र होगी।
बल्लेबाजी को मजबूत रखने की कवायद में सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।