Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरियाणा : 23 मार्च और भारत बंद के मद्देनज़र किसानों-मज़दूरों ने निकाली पदयात्रा

गुरुवार को हांसी से शुरू हुई पदयात्रा 23 मार्च को दिल्ली के बॉर्डर पर ख़त्म होगी। ऐसी ही यात्राएं पंजाब और यूपी से भी निकाली जाएंगी।
हरियाणा : 23 मार्च और भारत बंद के मद्देनज़र किसानों-मज़दूरों ने निकाली पदयात्रा

हरियाणा के हांसी क्षेत्र में 1857 में हुई 'आज़ादी की पहली लड़ाई' में लोगों के बलिदान की कहानी मशहूर है। अंग्रेज़ी हुकूमत ने इस जगह पर 'सैनिक विद्रोह' में शामिल होने के जुर्म में 100 लोगों को रोड रोलर से रौंद दिया था। यह ऐतिहासिक सड़क, जिसे लाल सड़क के नाम से जाना जाता है, लोगों के संघर्ष की गवाही देती है।

गुरुवार की दोपहर को स्थानीय लोगों ने नरेंद्र मोदी द्वारा लाये गए तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के अगले पड़ाव की शुरूआत की।

1857 के शहीदों के स्मारक के पास, कई किसान और मज़दूर मौजूद थे। वे संयुक्त किसान मोर्चा और हरियाणा के मज़दूर संगठनों के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर पदयात्रा शुरू कर रहे थे।

यह पदयात्रा 3 हिस्सों में निकाली जाएगी, हांसी के अलावा यह यात्रा उत्तर प्रदेश के मथुरा और पंजाब के खटकर कलां से भी निकेलगी और 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस वाले दिन दिल्ली के प्रदर्शन स्थलों पर पहुंचेगी।

ग़ौरतलब है कि खटकर कलां भगत सिंह का पुश्तैनी गांव है।

जब हांसी की लाल सड़क से यात्रा शुरू हुई, लोगों के मन में यह भावना था कि अगर कॉरपोरेट हाउस 'साझे दुश्मन' हैं तो मोदी सरकार की 'क्रूर' नीतियों का सबसे बुरा प्रभाव जनता पर पड़ेगा।

इसलिये प्रदर्शनकारी बार बार यही बात दोहरा रहे थे कि केंद्र का 'विकास' का विचार 'जन-विरोधी' है और इसका हर तरह से विरोध किया जाना चाहिये।

हिसार ज़िले की सरोज कुमारी(40) ने कहा, "मोदी सरकार सब कुछ बेच रही है, हर पीएसयू को बेच रही है जिससे सबका जीवनयापन प्रभावित हो रहा है।"

कुमारी जो पेशे से वकील है, ने कहा, "क्या हमको किसान आंदोलन से जुड़ने और इसे जन आंदोलन बनाने के लिए और किसी कारण की ज़रूरत है?"

इसे तरह से रोहनात गांव के ईश्वर ने दावा किया कि अगर मोदी सरकार उनकी बात नहीं सुनती है जिन्होंने उनको 'वोट दिया और सत्ता में लाये' तो 'विद्रोह' होगा।

47 साल के ईश्वर ने कहा, "1857 के शहीदों की तरह अगर नौबत आएगा तो हम भी अपना जीवन क़ुर्बान करने से पीछे नहीं हटेंगे।"

रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली की सरहदों पर नवंबर 2020 से शुरू हुए प्रदर्शन में अब तक क़रीब 300 किसानों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार को हिसार में मौजूद नेताओं में से ज़्यादातर ऑल इंडिया किसान सभा(एआईकेएस) के नेता थे, जो संयुक्त किसान मोर्चा के साथ है। यहाँ शहीद भगत सिंह की भतीजी गुरजीत कौर भी मौजूद थीं।

ऑल इंडिया किसान सभा(एआईकेएस) के अध्यक्ष अशोक धावले ने न्यूज़क्लिक से कहा कि पदयात्रा से किसान आंदोलन मज़बूत होगा और इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 'युवा और मज़दूर' जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, "यह भारत बंद की तैयारी में भी अहम किरदार अदा करेगा।"

संयुक्त किसान मोर्चा ने 10 से ज़्यादा ट्रेड यूनियन के समर्थन के साथ 26 मार्च को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है।

गुरजीत कौर ने कहा, "किसान आंदोलन को लगातार गए बढ़ाने का श्रेय जनता को दिया जाना चाहिये, वही लोग दिल्ली की सरहदों पर बारिश, सर्दी और गर्मी के बावजूद बैठे हुए हैं।" उन्होंने मोदी सरकार को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने जल्द से जल्द इसका हल नहीं निकाला तो एक 'विद्रोह' होगा।

ऑल इंडिया एग्रीकल्चर वर्कर्स यूनियन के विक्रम सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शन ने "जन आंदोलन" की शक्ल ले ली है। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार के ख़िलाफ़ हर ज़िले तक पहुंच गया है, उन ज़िलों तक भी जहाँ बीजेपी की मज़बूत पकड़ देखी जाती है।"

इस दौरान, प्रदर्शनकारियों की यात्रा के साथ-साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नारे लगाए जा रहे थे, और मोदी सरकार को "अंग्रेज़ी हुकूमत" जैसा बताया जा रहा था।

यह यात्रा 20 किमी तय कर के गुरुवार की रात को हिसार-रोहतक ज़िला बॉर्डर के पास सोरखी गांव में पहुंची।

इन नारों का सार यह नारा था: "मोदी सरकार भगाओ, देश बचाओ।"

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Haryana: Farmers, Workers Take Out Padyatra Ahead of Bharat Bandh Call on March 23

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest