Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हेट वॉच: भारतीयों ने #Boycott Muslims के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के आह्वान को खारिज किया

दक्षिणपंथी समूहों और ट्रोल्स ने सांप्रदायिक हैशटैग को वायरल कर दिया था, लेकिन नागरिकों ने एक पूरे समुदाय का सामाजिक बहिष्कार करने के बेतुके आह्वान को खारिज कर दिया है।
hate
Image Courtesy: globalvillagespace

कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी समूहों और दक्षिणपंथी ट्रोल्स द्वारा उदयपुर की भयावहता का फायदा उठाने और मुसलमानों और मुस्लिम स्वामित्व वाले व्यवसायों का बहिष्कार करने के लिए लोगों को उकसाने के प्रयास विफल हो गए, जब उन्हें आम भारतीयों द्वारा बड़े पैमाने पर नजरअंदाज कर दिया गया। इन नफरतवादियों की ट्विटर पोस्ट को बमुश्किल एक लाइक मिला, ऐसे किसी भी हैशटैग के लिए 50 से कम पोस्ट थे जो इस तरह के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और बहिष्कार की कॉल थे।
 
शुक्रवार की सुबह ट्विटर पर 'बॉयकॉट मुस्लिम' और 'बॉयकॉट मुस्लिम बिजनेस' जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे, जिससे यह धारणा बन गई कि देश में सांप्रदायिक नफरत बढ़ रही है। 28 जून को दो कट्टर इस्लामवादियों द्वारा उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद से बहुत तनाव का माहौल है। कथित हत्यारों रियाज और गोस मोहम्मद ने दावा किया कि उन्होंने पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट साझा करने के लिए लाल को दंडित किया। कुछ ही देर बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, मुसलमानों सहित सभी धर्मों के नागरिकों ने इस जघन्य अपराध की निंदा की।
 
आश्चर्यजनक रूप से, इस्लाम विरोधी चरमपंथियों और इस्लामी कट्टरपंथियों दोनों ने इस घटना का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की। लेकिन दोनों बुरी तरह विफल रहे।
 
पूर्व के मामले में, दक्षिणपंथी समूहों ने मुसलमानों और उनके व्यवसायों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान करने की कोशिश की। यह पहले मार्च में मुसलमानों के 'आर्थिक बहिष्कार' के आह्वान की याद दिलाता है।
 
हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रेंड के सामने आते ही यह तरकीब उनके चेहरे पर धराशायी हो गई। ट्विटर पर, 29 जून को 'जुल्मी जाट' लगभग 300 लाइक्स प्राप्त करने वाला एकमात्र ट्वीट था। इसमें, नेटिजन ने कहा कि वह एक मुस्लिम व्यक्ति से और सरकार के लिए "मदरसों को फंडिंग" रोकने के लिए नॉन-वेज खाना नहीं खरीदेंगे। यह इकलौता ट्वीट था जिसे सैकड़ों लाइक मिले थे।
 
बाकी ट्वीट्स को पोस्ट करने के एक दिन बाद भी मुश्किल से एक या दो लाइक मिले। कुछ लोग जो दोहरे अंकों में लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे, उन्होंने या तो "उदयपुर हॉरर" को अतिरिक्त हैशटैग के रूप में इस्तेमाल किया या सहानुभूति रखने वाले लोगों से अपील की।
 
एक उदाहरण हैं शशांक सैनी जिन्होंने इस्लामिक आतंकवाद की बात की लेकिन हैशटैग में केवल बहिष्कार की बात की।


 
अन्य सभी घृणास्पद पोस्ट भी नफ़रत फैलाने में विफल रहे, बमुश्किल एक लाइक और बिना कमेंट के साथ। कुछ दक्षिणपंथियों ने इस बारे में बात की कि कैसे वे अपनी स्थानीय मुस्लिम दुकानों से मीलों दूर यात्रा करके अपनी ज़रूरत की सेवाएँ प्राप्त करते हैं। यहां तक कि इस पर भी लोगों की ठंडी प्रतिक्रिया मिली।


 
यहां तक कि ये हिंदू देवी-देवताओं को अपनी डिस्प्ले पिक्चर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने लोगों से मुस्लिम वेंडरों को पहचानकर "सेफ्टी" के लिए कहा। हालांकि वे भी अपने आह्वान में कोई सम्मान हासिल करने में विफल रहे।


 
हिजाब विवाद के बाद, विश्व हिंदू परिषद (VHP), हिंदू जागरण वेदिके और कर्नाटक में बजरंग दल जैसे हिंदुत्ववादी संगठनों ने मंदिरों के बाहर बैनर लगाकर मुसलमानों को स्टाल न देने का आग्रह किया था। यहां तक ​​कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने भी प्रतिबंध के बचाव में बात की थी, जिसने लोगों को भेदभावपूर्ण कृत्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
 
इस बीच, इस्लामी कट्टरपंथी भी अपनी चरमपंथी विचारधारा के लिए कोई समर्थन हासिल करने में विफल रहे। पूरे भारत में मुस्लिम व्यक्तियों के साथ-साथ सामाजिक-सांस्कृतिक समूहों ने शांति की अपील की, और समुदाय ने चरमपंथी विचारधारा से खुद को दूर कर लिया।
 
इंडियन मुस्लिम फॉर सेक्युलर डेमोक्रेसी (IMSD) और मुफ्ती-ए-वाराणसी जैसे संगठनों ने इस नृशंस हत्या की निंदा की, जिसने न केवल भारतीय कानून बल्कि इस्लामी कानून का भी उल्लंघन किया। संगठनों ने कहा कि भारत में ऐसी चरमपंथी मानसिकता के लिए कोई जगह नहीं है और लोगों से शांत रहने को कहा।
 
मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए, IMSD ने याद दिलाया कि एक धर्मनिरपेक्ष उदार संवैधानिक लोकतंत्र में ईशनिंदा कानून अस्वीकार्य है। इसी तरह, जामा मस्जिद, दिल्ली के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी इस हत्या की निंदा करते हुए एक बयान भेजा जिसने 'मानवता को झकझोर कर रख दिया'। अपने पत्र में, उन्होंने कहा, "[हत्या] न केवल कायरता का कार्य है बल्कि इस्लाम के खिलाफ भी गैरकानूनी और अमानवीय कार्य है। मैं स्वयं और भारत के मुसलमानों की ओर से इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest