Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, सात लोगों के मारे जाने की आशंका

हादसे में सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि कोहरे और खराब दृश्यता के कारण यह हादसा हुआ।
kedarnath
फ़ोटो साभार: ट्विटर

देहरादून: तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी से केदारनाथ ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को जंगलचट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हादसे में सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि कोहरे और खराब दृश्यता के कारण यह हादसा हुआ।

खोज एवं बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

जानकारी के अनुसार श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। हादसे का कारण तेज धमाका बताया जा रहा है जिससे हेलिकॉप्टर में आग लग गई।

दुर्घटना स्थल रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में जुट गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने ट्वीट करते हुए केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना पर दुख व्यक्त किया है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest