Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हिमाचल प्रदेश: त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा क्यों नहीं घोषित कर रही केंद्र सरकार?

हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिनके चलते सड़कें बंद हैं और घर ढह गए। राज्य में भारी जान माल का नुक़सान हुआ है। इससे पहले जुलाई में भी राज्य में भारी बारिश हुई थी।

हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएँ हो रही हैं, जिनके चलते सड़कें बंद हैं और घर ढह गए। राज्य में भारी जान माला का नुकसान हुआ है। इससे पहले July में भी राज्य में भारी बारिश हुई थी। राज्य में एक अभूतपूर्व स्थिति बनी है। वहाँ के लोग केंद्र सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया। इस पर सवाल उठ रहे हैं। राज्य में फिलहाल क्या हालत हैं? कितना नुकसान हुआ और क्या आपदा में भी राजनीति हो रही है? इन सभी सवालों को लेकर न्यूज़क्लिक ने CPI(M) के Theog से पूर्व विधायक और किसान नेता राकेश सिंघा से बातचीत कीI 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest