हिंदुत्व ब्रिगेड को जासूसी के आरोप पर चुप्पी तोड़नी चाहिए
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में प्रोफेसर प्रदीप कुरुलकर के कथित जासूसी से जुड़े हाल के खुलासे से सरकार हिल जानी चाहिए थी। आखिरकार, कहा जाता है कि कुरुलकर ने भारत की रक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को संभाला है और कथित तौर पर मिसाइल लांचर और सबसोनिक क्रूज मिसाइलों पर परियोजनाओं के लिए प्रमुख डिजाइनर या टीम लीडर थे।
रिपोर्ट बताती है कि कुरुलकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज-इंटेलिजेंस(ISI) से व्हाटसएप पर संपर्क में थे। डीआरडीओ द्वारा उनकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचित किया गया था। जनवरी माह में उनके लैपटॉप और दो मोबाइल जब्त कर लिए गए थे। अब महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) इस मामले को देख रहा है। कुरुलकर के विदेशी दौरे भी जांच के दायरे में हैं।
ऐसी खोजों का भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है। सत्तारूढ़ शासन से निकटता के लिए जाने जानी वाली समाचार एजेंसी एएनआई की प्रारंभिक रिपोर्ट में कुरुलकर के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था। समाचार एजेंसी ने ट्वीट पर भी उनके नाम का जिक्र नहीं किया जबकि उनकी तस्वीर सोशल मीडिया और न्यूज़ एजेंसी पर प्रचारित-प्रसारित हो रही है। घटनाओं के क्रम ने कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ट्वीट्स ने जानबूझकर उनकी पहचान पर संदेह पैदा करने के लिए उनका नाम छुपाया था।
इसमें तो कोई शक नहीं कि भारतीय अन्वेषक इस बात की जांच करेंगे कि पड़ोसी देश के गुप्तचर रक्षा अनुसंधान क्षेत्र में घुसपैठ तो नहीं किया और करुलकर ने किसी गोपनीयता से समझौता तो नहीं किया। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को नहीं सौंपा गया है। 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के तत्काल बाद गठित और सीमा पार प्रभाव वाले मामलों को संभालने के लिए कथित रूप से अधिक सुसज्जित और अनुभवी, यह एजेंसी बहुत सारे मामले दर्ज करने में व्यस्त रही है—तो, यह वाला क्यों नहीं?
यह और बात है कि महाराष्ट्र एटीएस के पास पेशेवर और निष्पक्ष रूप से मुद्दों को संभालने का कोई उत्कृष्ट रिकॉर्ड नहीं है। एक राज्य-स्तरीय एजेंसी की स्वाभाविक रूप से अपनी सीमाएं होती हैं, लेकिन इसने विशेष रूप से तथाकथित हिंदुत्व के मामलों को विफल कर दिया, जहां बहुसंख्यक वर्चस्ववादियों या उनके पदचिन्हों पर आरोप लगाया गया था या वे हिंसा भड़काने में शामिल पाए गए थे। महाराष्ट्र एटीएस को सबसे बड़ा झटका उसके प्रमुख हेमंत करकरे के मारे जाने के बाद लगा। उन्होंने 2008 में मालेगांव बमबारी के बाद राष्ट्रीय श्रेष्ठतावादी नेटवर्क का पर्दाफाश किया, एक ऐसा मामला जिसमें 37 गवाह बाद में बदल गए।
उनकी गिरफ्तारी को रेखांकित करते हुए आधिकारिक बयान में कहा गया कि, "कुरुलकर ने अपने पद का दुरूपयोग किया ऐसे संवेदनशील गोपनीय दस्तावेजों से समझौता किया जो यदि किसी दुश्मन देश के हाथों लग जाते तो भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकते थे।" लेकिन इस मामले का व्यापक दायरा है और संभवत: केवल 1923 के आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिसका उपयोग किया गया है। कथित तौर पर इस मामले में देशद्रोह या राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
पिछले हफ्ते कुरूलकर की गिरफ्तारी के बाद से, "हनीट्रैप" की कहानी काफी दूर तक फैल गई, लेकिन जब यह सटीक हो सकता है, तो इसे मामले को सनसनीखेज, भद्दे "जाल" में बदलने का माध्यम नहीं बनना चाहिए। इस तरह के मामले भारतीय एजेंसियों की ओर से सतर्कता की कमी को प्रदर्शित करते हैं, और यह जांचने योग्य है कि क्या वह स्पष्ट दृष्टि से छिप सकता था क्योंकि वह हिंदुत्व संगठनों में सक्रिय था। जिस दिन एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ उनकी कथित बातचीत सार्वजनिक हुई, मराठी भाषा के प्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने कई हिंदुत्व संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। हिंदुत्व आइकन वीडी सावरकर की स्मृति में सभाओं को संबोधित करते हुए उनकी तस्वीरें हैं। YouTube पर, ऐसे वीडियो हैं जिनमें वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ अपने जुड़ाव की चर्चा करते हैं।
यदि पर्याप्त विपक्षी दबाव बढ़ जाता है, तो हिंदुत्व संगठनों के पास अपने अनुयायियों, विचारधारा के बारे में समझाने के लिए बहुत कुछ हो सकता है, और यह भी कि कैसे एक संदिग्ध उसके पाले में चला गया और अपनी गतिविधियों के पीछे अपने इरादे को छुपाया। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हजारों लोग प्रतिदिन आरएसएस की शाखाओं में आते हैं, लेकिन जब इस तरह के गंभीर आरोप सामने आते हैं तो जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का यह अकेला बहाना नहीं हो सकता है। बम और हथियारों के साथ पकड़े जाने जैसे गंभीर मामलों में भी पकड़े गए लोगों के गलत कामों की जिम्मेदारी से इनकार करने के लिए आरएसएस ने लगातार अपनी सदस्यता की अपारदर्शिता पर भरोसा किया है। लेकिन सुविधाजनक होने पर यह क्रेडिट का दावा करने में कभी विफल नहीं होता है। ऐसा नहीं चलेगा, और इन संगठनों को यह बताना होगा कि राष्ट्रीय हितों के खिलाफ कथित रूप से साजिश रचते हुए ऐसे आंकड़े कैसे और क्यों उसकी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं।
कुरुलकर एकमात्र व्यक्ति नहीं हैं जो हिंदुत्व कार्यक्रमों में शामिल हुए और पाकिस्तान की आईएसआई के संबंध में एक समझौता करने की स्थिति में पकड़े गए। 2017 के ध्रुव सक्सेना मामले को याद करें, जब मध्य प्रदेश एटीएस ने एक ग्यारह सदस्यीय कथित मॉड्यूल को पकड़ा था जिसने सैन्य गतिविधि के बारे में जानकारी लीक की थी। कथित तौर पर सरगना सक्सेना अतीत में भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल का जिला समन्वयक था। भाजपा के एक पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख पर भी लश्कर-ए-तैयबा के संचालक से कम नहीं होने का आरोप लगाया गया था, और पार्टी ने संलिप्तता से इनकार किया, लेकिन पार्टी के नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें सामने आईं। यह तर्क दिया जा सकता है कि सार्वजनिक समारोहों में नेताओं के साथ खुद की फोटो खींचना काफी आसान है, लेकिन यह सूची लंबी है जिनमें इन खुलासों को नजरअंदाज किया गया है।
यशवंत शिंदे द्वारा दायर हलफनामे को लें, जिन्होंने 2006 के नांदेड़ बम विस्फोट मामले में जिला अदालत में गवाह के रूप में पेश होने के लिए आवेदन किया था, जिसमें हिंदुत्व संगठनों के सदस्य कथित रूप से शामिल थे। शिंदे ने दावा किया कि उन्हें पूरे भारत में बम प्लांट करने की बड़ी साजिश से जुड़े गुप्त ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षित किया गया था। 2003 और 2004 में, उन्होंने आरोप लगाया, महाराष्ट्र के जालना, पूर्णा और परभणी कस्बों में बमबारी वाली मस्जिदों के पीछे उन्होंने जिस समूह के साथ प्रशिक्षण लिया था।
जबकि एक अन्य व्यक्ति जो कट्टर हिंदुत्व समूहों के साथ गहरे संबंध का दावा करता है, जांच के दायरे में आता है, एक बहुसंख्यक हिंदू राष्ट्र के समर्थकों को वास्तविकता का सामना करना चाहिए। कुरुलकर की गिरफ्तारी कोई अलग मामला नहीं है, बल्कि एक संभावित लक्षण है जो विद्यमान है। जो लोग राष्ट्रवाद के बारे में जोर शोर से शोर मचाते हैं वे राष्ट्रीय गोपनीय रहस्यों से समझौता नहीं कर सकते हैं या ऐसे कार्य नहीं कर सकते हैं जिसकी कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़े।
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)
मूल लेख को अंग्रेजी में पढने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :
Hindutva Brigade Must Break Silence Over Espionage Allegation
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।