Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अलबामा में अमेजन यूनियन पर ऐतिहासिक मतदान प्रक्रिया शुरू

अलबामा के पास बर्मिंघम अमेज़न के बेसेमर वेयर हाउस के कर्मचारियों को 5,800 से अधिक मतपत्र भेजे गए हैं। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों को अपने मतपत्रों को भेजने करने के लिए सात सप्ताह से अधिक का समय होगा।
अलबामा में अमेजन यूनियन पर ऐतिहासिक मतदान प्रक्रिया शुरू

अमेरिकी राज्य अलबामा में अमेजन के बेसेमर वेयर हाउस में हजारों श्रमिकों को यह तय करने के लिए मतपत्र मिलना शुरू हो गए हैं कि उन्हें यूनियन बनाना है या नहीं। सोमवार 8 फरवरी से शुरु हुई भेजने की प्रक्रिया में बर्मिंघम के बाहरी इलाकों में स्थित BHM1 कहे जाने वाले बेसेमर इकाई में कर्मचारियों को 5,800 से अधिक मतपत्र में भेजे जाएंगे ताकि वे फैसला करें कि वे रिटेल, होलसेल एंड डिपार्टमेंटल स्टोर यूनियन (आरडब्ल्यूडीएसयू) में शामिल होना चाहते हैं या नहीं।

COVID-19 महामारी और संघीय सुरक्षा नियमों के कारण कर्मचारियों को अपने मतपत्रों को भेजने के लिए 29 मार्च तक अगले सात सप्ताह का समय होगा। फेडरल लेबर वाचडॉग नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड यूनियन की मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है और या वोटों की देरी या वोटों के अस्वीकार करने के अमेजन के प्रयासों को बार-बार खारिज करता रहा है।

ये निर्णायक वोट संयुक्त राज्य अमेरिका में अमेजन के किसी भी वेयर हाउस में होने वाला अपनी तरह का दूसरा है और यह देश में वितरण करने वाले कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए ट्रेड यूनियन आंदोलनों के वर्षों के प्रयासों के बाद हुआ है। कंपनी के डेलावेरे वेयर हाउस परिसर में यूनियन बनाने का पिछला प्रयास इस खिलाफ कर्मचारियों द्वारा मतदान करने के बाद असफल हो गया था।

संयुक्त राज्य भर में महामारी के दौरान वितरण करने वाले और वेयर हाउस के कर्मचारी महामारी और संक्रमण का जोखिम उठाते हुए फ्रंटलाइन में काम करने के लिए अपने बकाया की मांग करते रहे हैं। यदि BHM1 के श्रमिक इस यूनियन के पक्ष में मतदान करते हैं तो यह देश में अमेजन कर्मियों का अपने आप में पहला संगठित यूनियन होगा। अमेजन का संघ विरोधी गतिविधियों और उन श्रमिकों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का इतिहास रहा है जिन्होंने उचित वेतन और सुरक्षित कार्यस्थलों के लिए कर्मचारियों को इकट्ठा करने का प्रयास किया है।

महामारी के दौरान वितरण के सामानों की मांग बढ़ने के बाद साल 2020 में BHM1 इकाई को लगभग एक साल पहले शुरू किया गया था। अलबामा प्रांत को यूनियन-विरोधी कानूनों के लिए भी जाना जाता है, जो यूनियन की सदस्यता को वैकल्पिक बनाता है और सामूहिक सौदेबाजी को लेकर विवाद निपटान के लिए व्यक्तिगत समझौता का समर्थन करता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest