Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

होंडुरासः गैरीफुना नेताओं के लापता होने के 100 दिन बाद

होंडुरास के एफ्रो-वंशज गरिफुना समुदाय ने अपने समुदाय के पांच अपहृत सदस्यों की सुरक्षित वापसी की फिर मांग की है।
होंडुरासः गैरीफुना नेताओं के लापता होने के 100 दिन बाद

इस साल 26 अक्टूबर को गैरीफुना समुदाय के पांच युवा सदस्यों के लापता होने के 100 दिन पूरे हो गए। इन्हें 18 जुलाई को होंडुरास के कैरिबियन तट पर एक छोटे से शहर ट्रायंफो डे ला क्रूज़ में पुलिस और सेना की वर्दी पहने हथियारों से लैस लोगों ने अगवा कर लिया था। इस मौके पर मुख्य रूप से शामिल महिलाओं के एक छोटे समूह ने अपने समुदाय के अपहृत सदस्यों की सुरक्षित वापसी की मांग करते हुए शहर में प्रदर्शन किया।

विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक आंदोलनों जैसे काउंसिल ऑफ पॉपुलर इंडिजेनस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ होंडुरास (सीओपीआईएनएच), सन्स एंड डॉटर्स फॉर आइडेंटिटी एंड जस्टिस अगेंस्ट फॉर्गेटफुलनेस एंड साइलेंस (एचआईजेओएस) ग्वाटेमाला ने मांग की कि राष्ट्रीय सरकार इस मामले की जांच करे और अपराधियों को सज़ा दिलवाए।

सोशल मीडिया पर हैशटैग जैसे #VivosLosLlevaron (# TheyWereTakenAlive), #VivosLosQueremos (#WeWantThemBackAlive), #LasidasidasGarifunasImportan (#GarifunaLivesMatter), #Gifuna (# Gifuna) ट्रेंड कर रहा था।

अपने घरों से अगवा किए गए पांच लोगों में से चार फ्रैटर्नल ब्लैक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ होंडुरास (ओएफआरएएनईएच) का हिस्सा थे और अपनी पुश्तैनी ज़मीन की रक्षा के लिए काम कर रहे थे। ओएफआरएएनईएच एक ज़मीनी स्तर का संगठन है जो अपने सामूहिक सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय अधिकारों की रक्षा के लिए होंडुरास में एफ्रो-वंशज और स्थानीय गैरीफुना समुदायों के साथ काम करता है। अपने सदस्यों के लापता होने के बाद से, ओएफआरएएनईएच ने इन युवाओं के ठिकाने का पता लगाने और सच्चाई को स्पष्ट करने के लिए सरकार की अनिइच्छा की निंदा की है जिससे इस अपराध में होंडुरन राज्य के शामिल होने को लेकर इस समुदाय का संदेह भी बढ़ गया है।

ओएफआरएएनईएच ने हाल ही में प्रकाशित एक बयान में राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज़ अल्वाराडो (जेओएचए) की दक्षिणपंथी सरकार को इंटर-अमेरिकन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स के समक्ष इस मामले पर असंगत रिपोर्ट पेश करने के लिए निंदा की। इस संगठन ने नशीली दवाओं की तस्करी से जोड़कर लापता होने को कमज़ोर करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर छेड़े गए राष्ट्रीय सरकार के गलत सूचना के अभियान को खारिज कर दिया और अपने क्षेत्रीय अधिकारों के लिए लड़ने वाले गैरीफुना के जनसंहार को रोकने के लिए इस सरकार पर दबाव बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की मांग की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest