Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आईएईए अब ईरानी परमाणु स्थलों की छवियों को प्राप्त नहीं कर सकेगा : ईरान

फ़रवरी में हस्ताक्षर किए गए सरकार और संयुक्त राष्ट्र परमाणु संस्था के बीच तीन महीने का समझौता इस साल शनिवार को समाप्त हो गया।
आईएईए अब ईरानी परमाणु स्थलों की छवियों को प्राप्त नहीं कर सकेगा : ईरान
तस्वीर: ईड-ऑफ-कुंजी-समय सीमा

ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने रविवार 23 मई को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) अब  ईरानी परमाणु स्थल की छवि को हासिल  नहीं कर पाएगी क्योंकि ईरान के साथ इसके समझौते समाप्त हो गए हैं। ईरान की प्रेस टीवी के अनुसार, कलीबाफ ने रविवार को संसद को बताया, "22 मई से और तीन महीने के समझौते की समाप्ति के साथ एजेंसी का इस समझौते के तहत सहमत परमाणु परिसरों के अंदर कैमरों द्वारा एकत्र किए गए डेटा तक पहुंच नहीं होगा"

आईएईए और ईरानी सरकार ने फरवरी में तीन महीने के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके अनुसार संयुक्त राष्ट्र की इस परमाणु  संस्था को उपग्रह छवियों और कैमरा फुटेज तक पहुंचने की अनुमति दी गई थी। 

ईरानी संसद द्वारा दिसंबर में एक कानून पारित किए जाने के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे जिसमें अधिकांश निरीक्षकों को भौतिक निरीक्षण बंद करने और देश छोड़ने के लिए कहा।

पिछले साल नवंबर में ईरान के प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या के बाद यह कानून पारित हुआ था।

यह 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका की वापसी के खिलाफ और ईरान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का एक जवाबी फैसला था।जॉइंट कॉम्प्रिहेंसिव डील ऑफ एक्शन (JCPOA) के तहत ईरान ने सभी प्रतिबंधों को हटाने के बदले में अपने सभी परमाणु स्थलों को अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण के लिए खोल दिया था। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2018 में समझौते से हट गए और ईरान के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंध लगाए।

संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निकाय के साथ ईरानी सरकार का समझौता इस उम्मीद के साथ था कि अमेरिका अपने प्रतिबंधों को उठाएगा और राष्ट्रपति जो बाइडन  के नए प्रशासन में परमाणु समझौते में फिर से शामिल होगा जिसका वादा उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान किया था।

जो बाइडन प्रशासन ने ईरान को जेसीपीओए के उल्लंघन को पहले समाप्त करने का कह कर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया था। ईरान और अमेरिका के बीच परोक्ष वार्ता  महीनों से ‌वियना में चल रही है । दोनों पक्षों की ओर से सकारात्मक संकेत के बावजूद कुछ ठोस निर्णय  नहीं हो पाया है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि  वियना में अंतिम समझौता होने तक बातचीत जारी रहेगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest