Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भारत vs न्यूज़ीलैंड क्रिकेट: भारत के सामने क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती

विश्व कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बहुत बुरा दौर चल रहा है, न्यूज़ीलैंड से लगातार चार मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया के सामने पांचवे और आखिरी मैच में सम्मान बचाने की चुनौती होगी।
भारत vs न्यूज़ीलैंड क्रिकेट: भारत के सामने क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती

मिताली राज की पलटन को जिन मैदानों पर वर्ल्ड कप  खेलना है, उन्हीं पर ICC इवेंट के शुरू होने से पहले उनका हाल बुरा है। वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज खेल रही भारतीय महिला टीम को लगातार हार से दो चार होना पड़ रहा है। 5 वनडे मैचों की सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अब तक एक मुकाबला भी भारतीय टीम जीत नहीं पाई है। 5 वनडे की सीरीज में भारतीय टीम 0-4 से पीछे है। मतलब सीरीज तो गंवा ही चुकी है अब क्लीन स्वीप होने की कगार पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे क्वींसटाउन में खेला गया था।

लागातार चार हार के बाद अब भारतीय टीम के सामने खुद का क्लीन स्वीप रोकने की चुनौती होगी, साथ आत्मसम्मान का भी मुकाबला होगा। जिसमें भारतीय टीम को सबसे ज्यादा अपनी गेंदबाज़ी पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी। क्योंकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाजी पूरी तरह बिखरी हुई नज़र आई है। आपको बताते चलें कि पिछले एक साल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ये चौथी श्रृंखला गंवाई है। इससे पहले भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ हार चुकी है।

लगातार हार से आहत कप्तान मिताली राज ने एक बयान दिया कि- ‘‘निश्चित तौर पर हम तेज़ और स्पिन आक्रमण को लेकर कुछ संयोजन आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप से पहले चिंता का विषय है।’’हम इन खुले और हवादार मैदानों में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे हैं। हमारी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव रहा।’

खिलाड़ियों की बात करें तो स्पिन गेंदबाज़ी में सिर्फ दीप्ति शर्मा ने प्रभावित किया है, इसके अलावा तेज़ हो या स्पिन गेंदबाजी, दोनों ही विभाग में भारतीय टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने दूसरे और चौथे वनडे में अर्धशतक जमाये और मिताली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज है।

न्यूजीलैंड ने अब तक हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। एमेलिया केर, सूजी बेट्स और एमी सैटरथवेट ने उसकी तरफ से बड़ी पारियां खेली हैं। एमेलिया और उनकी बहन जेस ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें हेली जेन्सेन और सोफी डिवाइन का भी अच्छा साथ मिला है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: सबिनेनी मेघना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज(कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष(विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, सिमरन बहादुर, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा, मेघना सिंह, तानिया भाटिया, रेणुका सिंह, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी।

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, एमेलिया केर, एमी सैटरथवेट(कप्तान), मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), हेली जेन्सेन, जेस केर, रोज़मेरी मैयर, फ्रैन जोनास, ली ताहुहू, लॉरेन डाउन, फ्रांसिस मैके, हन्ना रोवे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest