Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सभी के लिए तत्काल मुफ्त टीकाकरण शुरू हो: येचुरी

‘‘जब तक ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराई जाती और सामूहिक टीकाकरण युद्ध स्तर पर शुरू नहीं होता, तब तक मोदी सरकार की आपराधिक गलती और अधिक लोगों की जान लेगी।’’
येचुरी

नयी दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका तुरंत सभी का नि:शुल्क टीकाकरण अभियान शुरू किया जाना है। येचुरी ने साथ ही मांग की कि केंद्र सेंट्रल विस्टा परियोजना को त्याग दे और टीके खरीदे।

भारत में शनिवार, 1 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पहली बार 4 लाख से ज़्यादा यानि 4,01,993 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा कोरोना से 24 घंटो में 3,523 मरीज़ों की मौत हुई है |  साथ ही इसी बीच देश भर में कोरोना से पीड़ित क़रीब 3 लाख यानि 2,99,988 मरीज़ों को ठीक किया गया है। और एक्टिव मामलों में 98,482 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

देश में संक्रमण के मामलो की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 91 लाख 64 हज़ार 969 हो गयी है। जिनमें से 2 लाख 11 हज़ार 853 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। देश में रिकवरी रेट घटकर 81.83 फ़ीसदी हो गया है, यानी कोरोना से पीड़ित 1 करोड़ 56 लाख 84 हज़ार 406 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और इसी के साथ देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 17.05 फ़ीसदी यानी 32 लाख 68 हज़ार 710 हो गयी है।

येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘तुरंत सभी का नि:शुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करें।’’

माकपा नेता ने कहा, ‘‘35,000 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन को खर्च करें। 20,000 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना छोड़ें और टीका खरीदें। टीके खरीदने के लिए पीएम केयर्स राशि का उपयोग करें। सभी के लिए टीके।’’

बृहस्पतिवार रात को येचुरी ने कोरोना वायरस महामारी को स्वतंत्रता के बाद से "सबसे खराब" मानवीय स्वास्थ्य संकट करार दिया था।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जब तक ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराई जाती और सामूहिक टीकाकरण युद्ध स्तर पर शुरू नहीं होता, तब तक मोदी सरकार की आपराधिक गलती और अधिक लोगों की जान लेगी।’’
आपको बता दें माकपा के छात्र इकाई और यूथ विंग भी इसी मांग को लेकर 30 अप्रैल को  विरोध जता चूका है।  उन्होंने इसको लेकर देशभर में विकेन्द्रित ढंग से प्रदर्शन का आयोजन किया।  जबकि आज यानि एक मई को देशभर के सेंट्रल ट्रेड यूनियन भी मुफ़्त वैक्सीन  लेकर अपना विरोध जता रहे है।  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest