Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़रायल ने कई महीने से रुके फ़िलिस्तीनी फ़ंड जारी किया

इज़रायल द्वारा अवैध एनेक्सेशन के ख़िलाफ़ विरोध करने को लेकर इज़रायल के साथ इस साल मई महीने में अपनी सुरक्षा और नागरिक समझौतों को रद्द करने के पैलेस्टिनियन अथॉरिटी की घोषणा के बाद फ़िलिस्तीनियों से एकत्र किए गए धन को इज़रायल ने रोक रखा था।
इज़रायल

फिलिस्तीनी कर राजस्व का 1.1 बिलियन डॉलर से अधिक जो कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रामल्ला स्थित फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) से हासिल कर रहा था उसे आखिरकार जारी कर दिया गया। इसे पीए द्वारा सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और अन्य नागरिक सहयोग को बहा करने को लेकर पिछले महीने लिए गए फैसले के बाद किया गया। इस खबर को मीडिया संस्थानों ने बुधवार 2 दिसंबर को प्रकाशित किया है।

पीए ने इस साल के मई में इजरायल के साथ सभी संबंधों को समाप्त कर दिया था ताकि इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक क्षेत्र के विशाल स्वैथ को लेने की योजना का विरोध किया जा सके जो फिलिस्तीनियों के अनुसार भविष्य के द्विराष्ट्र समाधान में व्यवहार्य, सन्निहित और स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना के लिए आवश्यक है।

पिछले महीने 17 नवंबर को फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने घोषणा की थी कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की हार के बाद इजरायल के साथ सुरक्षा और नागरिक सहयोग फिर से शुरू कर रहा है। अगस्त में इजरायल द्वारा यह कहने के बाद घोषणा की गई थी कि वह पश्चिम एशियाई खाड़ी देशों बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रिश्ते को सामान्य करने के अपने दो समझौतों के बाद अपनी एनेक्सेशन योजनाओं को स्थगित कर रहा है।

इजरायल के साथ अपनी सुरक्षा और नागरिक सहयोग को फिर से बहाल करने के अलावा पीए ने दोनों के बीच अन्य लंबित मुद्दों और लंबे समय के मतभेदों को हल करने के लिए इजरायल सरकार के साथ बातचीत करने का इरादा भी व्यक्त किया था।

फिलिस्तीनी नागरिक मामलों के मंत्री हुसैन अल-शेख ने बुधवार को एक ट्वीट में पीए को इजरायल सरकार के फिलीस्तीनी कर राजस्व के हस्तांतरण की पुष्टि करते हुए लिखा, "इजरायल सरकार फिलीस्तीनी प्राधिकरण के खाते में क्लियरेंस के सभी वित्तीय बकाया को हस्तांतरित करता है जो तीन बिलियन और 768 मिलियन शेकेल की राशि” है। इसमें आयात और निर्यात पर सीमा शुल्क कर भी शामिल है इजरायल फिलिस्तीनियों की ओर से एकत्र करता है। इजरायल के वित्त मंत्रालय ने भी एक बयान में इस हस्तांतरण की पुष्टि की जो प्रति माह लगभग188 मिलियन डॉलर है।

ये कर राजस्व फिलिस्तीनियों को भारी राहत प्रदान करेगा जिन्होंने पिछले कुछ महीनों से वेतन वितरित करने और जारी कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त धन नहीं होने के वित्तीय तनाव का सामना किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest