Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जहांगीरपुरी हिंसा : अब 'आप' ने मुख्य आरोपी अंसार को 'बीजेपी' का बताया

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में आरोप-प्रत्यारोप की एक अलग सीढ़ी चढ़ते हुए आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि पुलिस द्वार मुख्य आरोपी बताया गया शख्स अंसार दरअसल बीजेपी का नेता है। इससे पहले बीजेपी ने सोमवार को कहा था कि अंसार आम आदमी पार्टी का नेता है।
jahangirpuri violence

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट कर कुछ बड़ी बातें सामने रखी हैं। ग्रेटर कैलाश विधायक और आप की नेता आतिशी ने मंगलवार शाम 5 बजे 1 ट्वीट करके जहांगीरपुरी हिंसा के बारे में अहम खुलासे किए।

आतिशी ने कहा कि जहांगीरपुरी दंगे में मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ़्तार किये गए अंसार के भारतीय जनता पार्टी से गहरे ताल्लुक हैं। यही नहीं आतिशी ने कहा कि अंसार बीजेपी के नेता हैं।

आतिशी ने ट्विटर पर 4 तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "जहाँगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी- अँसार- भाजपा का नेता है। उसने भाजपा की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाता है।"

आतिशी ने जो तस्वीरें पोस्ट कीं उसमें अंसार को बीजेपी नेता संगीता बजाज के साथ देखा जा सकता है।

न्यूज़क्लिक ने जब जानकारी जुटाई तब पता चला कि संगीता बजाज 2017 एमसीडी चुनाव में जहाँगीरपुरी से बीजेपी की प्रत्याशी थीं। जो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं उनमें अंसार को किसी रैली और स्टेज पर देखा जा सकता है। अंसार ने बीजेपी की टोपी लगाई है और बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाता दिख रहा है।

mcd 2017

आपको बता दें कि 16 अप्रैल को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में हनुमान जयंती पर हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद 17 अप्रैल को पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ़्तार किया था, जो कि सभी मुस्लिम थे। पुलिस ने अंसार को मुख्य आरोपी बताया है।

आतिशी ने अपनी ट्वीट में आगे लिखा, "ये साफ़ है कि भाजपा ने दंगे करवाए। भाजपा दिल्ली वालों से माफ़ी माँगे। भाजपा गुंडों-लफ़ंगों की पार्टी है।"

बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से प्रवक्ता सारिका जैन ने अंसार को आम आदमी पार्टी का बताया था।

साथ ही कहा गया था कि "वह दिल्ली विधानसभा चुनावों में स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक के लिए चुनाव प्रचार का काम करता रहा है। अब वह क्षेत्र के एक प्रभावशाली आम आदमी पार्टी के नेता के विशेष सहयोगी के रूप में क्षेत्र में काम कर रहा है।"

लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए मंगलवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अंसार की यही तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि राम नवमी से लेकर हनुमान  जयंती तक जो देश के 7 राज्यों में दंगे करवाए गए उसका फायदा किस पार्टी को हुआ? उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "इनके व्हाट्सएप पर मैसेज लिख कर तैयार हैं कि दंगे करवाओ और मैसेज भेजो।"

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह स्पष्ट है कि दंगों का सबसे बड़ा फ़ायदे भारतीय जनता पार्टी को होता है। इनके सदस्य, इनके सांसद, इनके गृह मंत्री, इनके प्रदेश अध्यक्ष, इनके पार्टी अध्यक्ष, पार्टी का हर आदमी दंगों से फ़ायदा लेने के लिए बैठा है।"

बता दें कि अंसार की पहचान को लेकर राजनीतिक पार्टियों और मीडिया चैनलों में कई तरह की बातें कही जा रही हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest