Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आजमगढ़ में जीप ने 18 लोगों को रौंदा, छह की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जीप चालक नशे में धुत था।
Azamgarh Accident
हादसे के बाद जिला अस्पताल में भर्ती लोग और उनके परिवारीजन

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गुलउर बाजार में चल रहे एक तिलक समारोह में उस समय चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित मार्शल जीप गाड़ी ने 18 लोगों को रौंद दिया। घायलों को कई प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें छह लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जीप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि गाड़ी चालक नशे में था और वह तूफानी रफ्तार से जीप चला रहा था। पुलिस जांच में जुटी है।

आजमगढ़ के गोरखपुर स्टेट हाईवे के किनारे गुलउर बाजार में राजेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के यहां गुरुवार की शाम तिलक समारोह था। यह कार्यक्रम सड़क किनारे चल रहा था। मेहमान आ चुके थे। परिवार के लोग स्वागत-सत्कार में जुटे थे। कुछ मेहमान भोजन कर रहे थे तो उत्सवी माहौल में महिलाएं और बच्चे डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान जीयनपुर की तरफ से आ रही एक जीप अनियंत्रित होकर तिलक समारोह में घुस गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जीप चालक नशे में धुत था। मार्शल जीप की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। गाड़ी से बचने के लिए कई लोग भागे तो कुर्सियों और खंभों से टकराकर गिर गए। लोगों को लगा कि चीप चालक ने सभी को कुचलने के लिए ही समारोह में गाड़ी घुसाई है। कुछ ही दूर जाने के बाद जीप रूक गई। हर तरफ से महिलाओं और बच्चों के चीखने-चिल्लाने का शोर सुनाई देने लगा। इस हादसे के बाद तिलक समारोह में अफरा-तफरी मच गई।

भयभीत महिलाएं और बच्चों का हाल बहुत खराब था। हादसे में जख्मी लोग जहां-तहां कराहते नजर आए। कुछ लोग भागते समय कुर्सियों से टकराकर गिर गए और रोने-चीखने लगे। मौके पर मौजूद मेहमान अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो कई जमीन पर पड़े दर्द से कराह रहे थे। तिलकोत्सव की खुशियां मातम में बदल गईं। लोगों की चीख-पुकार और घायलों के परिजनों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर लोगों को बड़े अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया। हादसे के बाद उत्सव का माहौल गम में बदल गया। हादसे में आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

तिलक समारोह में जीप घुसने से हुई वारदात में सचिन (25),विशाल (22), अमन (18), दयाराम (25), पंकज पाल (26), अर्पित मौर्य (27), मोनू (28), अखिलेश (28), शुभम (24), बहफूर (42), चंदन (22), रोहित (16), नागेंद्र (25), प्रमोद (27), अजय (21), इद्रजीत (18), रविन्द्र(40) आदि गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जिनमें आधे बेहोशी की हालात में थे। एक साथ दर्जन पर घायलों के पहुंचने से अस्पताल की इमरजेंसी में भी अफरातफरी मच गई थी। अस्पताल प्रशासन ने कई डॉक्टरों व स्टॉफ को तुरंत बुलाया। गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इनमें कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

एक साथ कई घायलों के जिला अस्पताल पहुंचने पर अफरातफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाया। देर रात तक अस्पतालों में घायलों के परिजनों की भीड़ जुटी रही। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest