Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जॉर्डन : लॉकडाउन के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन

शनिवार की रात ऑक्सीजन की कमी के कारण एक सरकारी अस्पताल में कम से कम 9 लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद हाल में शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन सोमवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया था।
Jordan

जॉर्डन की सरकार ने देश भर में लॉकडाउन के विरोध में प्रदर्शनों को तितर बितर करने के लिए भारी बल का प्रयोग किया। इस कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। ये प्रदर्शनकारी सोमवार 15 मार्च को लगातार तीसरे दिन सड़क पर उतरे थे। राजधानी अम्मान के पास एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 9 लोगों की मौत की खबर के बाद शनिवार रात को जॉर्डन में लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शन हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू को खत्म करने की मांग की। इनमें से कुछ प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर कोविड की स्थिति को भ्रामक और बदतर तरीके से संचालन करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की। विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए राजधानी अम्मान और अन्य शहरों में सरकार द्वारा हजारों पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस गोले दागे और वाटर केनन का इस्तेमाल किया जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।

अधिकारियों ने विरोध से संबंधित सूचना के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए कई घंटों तक फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइटों को भी बंद कर दिया।अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जॉर्डन के संसद के कई विपक्षी सदस्यों ने बिशर खसावने के नेतृत्व वाली सरकार से इस्तीफे की मांग वाली याचिका पर हस्ताक्षर किए।

हालांकि जॉर्डन के प्रधानमंत्री अल-खसावने ने बाद में स्वास्थ्य मंत्री को हटा दिया और बाद में किंग अब्दुल्ला ने अम्मान के पास सॉल्ट शहर में स्थित अस्पताल का भी दौरा किया। इस बीच विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कुछ स्थानों पर विपक्षी हिरक मूवमेंट के नेता इकट्ठा हुए और उनका नेतृत्व किया।COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद देश में आपातकाल लगाने और सख्त लॉकडाउन लागू करने के बाद से आर्थिक गतिविधियों में रुकावट के कारण जॉर्डन में आम लोगों की पीड़ा बढ़ गई है। लोगों के जीवन स्तर में खतरनाक तरीके से गिरावट आई है। जॉर्डन पिछले साल कई दशकों में सबसे खराब मंदी के दौर से गुजरा है और बेरोजगारी दर 24% तक बढ़ गई है वहीं गरीबी लगातार बढ़ रही है।

10 मिलियन से कम आबादी वाले देश जॉर्डन में अब तक COVID-19 से 5,428 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और इससे 486,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हाल में यहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को 9,417 नए मामले दर्ज किए गए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest