Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ओपन लेटर में पत्रकारों ने फ़िलिस्तीन और इज़रायली क़ब्ज़े के निष्पक्ष कवरेज का आह्वान किया

इस पत्र में मीडिया पर इज़रायली रंगभेद, नस्लीय हिंसा और युद्ध अपराधों को कवर करने की प्रक्रिया में सच दिखाने और शक्तिशाली लोगों को जवाबदेह ठहराने के अपने कर्तव्य को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया।
ओपन लेटर में पत्रकारों ने फ़िलिस्तीन और इज़रायली क़ब्ज़े के निष्पक्ष कवरेज का आह्वान किया

फिलिस्तीन और इजरायल के सैन्य कब्जे में अत्याचारों पर सटीक रिपोर्टिंग करने का आह्वान करते हुए कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों के 250 से अधिक पत्रकारों ने 9 जून को एक ओपन लेटर प्रकाशित किया। ये ओपन लेटर फिलिस्तीन को लेकर मुख्यधारा की मीडिया रिपोर्ट को अनुचित और इजरायल के पक्ष में विशेष रूप से अमेरिका का भारी पक्षपाती बताते हुए आलोचना करता है। यह इस तरह से उद्योग-व्यापी सुधार का आह्वान करता है कि इजरायल के कब्जे और फिलिस्तीनियों के उत्पीड़न का मुख्यधारा की मीडिया में रिपोर्ट हो।

साथी पत्रकारों को संबोधित ये पत्र, उन्हें "बिना किसी भय या पक्ष के पूर्ण, प्रासंगिक सत्य पर भरोसा करने के लिए कहता है ताकि पहचाना जाए कि उलझन में डालने वाले फिलिस्तीनियों का इज़रायली उत्पीड़न इस उद्योग के अपने उद्देश्यपूर्ण मानकों को विफल करता है।"

प्रतिष्ठित समाचार संगठनों जैसे वाशिंगटन पोस्ट, वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यू यॉर्कर, वाइस न्यूज, द इंटरसेप्ट, जेविश करेंट्स, एसोसिएटेड प्रेस, द लॉस एंजिल्स टाइम्स, सीएनएन, अल जज़ीरा इंग्लिश, द नेशन, प्रोपब्लिका, मिडिल ईस्ट आई, वॉयस ऑफ अमेरिका, हफिंगटन पोस्ट और एबीसी न्यूज के पत्रकारों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें से कई ने अपनी पहचान गोपनीय रखा है।

यह पत्र इज़रायल और फिलिस्तीन के कवरेज में विसंगतियों की ओर इशारा करता है। पत्र में इसे "पत्रकारिता कदाचार" और "सत्य की अस्पष्टता" कहा गया है।

यह कई उदाहरणों का हवाला देता है, जैसे कि कब्जे वाले पूर्वी येरुशेलम में शेख जर्राह से फिलिस्तीनी परिवारों के जबरन बेदखली को लेकर पक्षपाती विवरण, जिसे एक इजरायली अदालत के आदेश के बाद संपत्ति विवाद के के रूप में चित्रित किया गया है। यह कब्जे वाले क्षेत्रों में फिलिस्तीनियों का जबरन कब्जा करना और विस्थापन करना युद्ध अपराध है और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत रोक है।

इस पत्र में अल-अक्सा मस्जिद परिसर में हिंसा को फिलीस्तीनियों और चरमपंथी इजरायली सेटलर्स व सुरक्षा बलों के बीच एक 'संघर्ष' के रूप में मीडिया के वर्णन की भी आलोचना की गई है। इसमें कहा गया है कि इस तथ्य की अनदेखी की गई है कि इजरायली पुलिस ने बड़े समूहों में मौजूद सेटलर्स के साथ मस्जिद पर हमला किया था और फिलिस्तीनी नमाजियों पर हमला किया था।

इस पत्र में कहा गया है कि मीडिया इजरायल और फिलिस्तीनी समूहों के बीच शक्ति के बड़े पैमाने पर असंतुलन के साथ-साथ गाजा के 14 वर्षीय इजरायली नाकाबंदी के दुष्प्रभावों को परिप्रेक्ष्य में रखने में पूरी तरह विफल रहा है। इस नाकाबंदी के परिणामस्वरूप दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट पैदा हो गया है।

ये पत्र दुनिया भर के पत्रकारों और समाचार संगठनों को याद दिलाता है कि सही जानकारी के बिना आम जनता कभी भी इजरायल के कब्जे और फिलिस्तीनियों के उत्पीड़न की सच्चाई को नहीं जान पाएगी। इसके बजाय यह केवल इजरायल के कब्जे को समाप्त करने के लिए एक शांतिपूर्ण और न्यायसंगत संकल्प की संभावनाओं को कम करता है क्योंकि सरकारों को केवल जानकारी रखने वाली जनता के दबाव में कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया जाएगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest