Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जोवेनेल मोइसे ने ट्रांजिशनल सरकार बनाने की मांग को खारिज किया

जोवेनेल मोइसे के राष्ट्रपति पद का कार्यकाल संवैधानिक रूप से 7 फरवरी 2021 को समाप्त हो गया था, लेकिन वे इस पद पर आसीन हैं। उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है और लाखों हैतीवाकियों की इच्छा के विरुद्ध चुनाव कराने पर जोर दे रहे हैं।
Haiti President

हैती के डी-फैक्टो प्रेसिडेंट जोवेनेल मोइसे ने 18 मई को हैती के राष्ट्रीय ध्वज की रचना की 218 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक आधिकारिक समारोह के दौरान देश में राजनीतिक सत्ता के परिवर्तन की रणनीति के रूप में ट्रांजिशनल सरकार की स्थापना को खारिज कर दिया। इसके अलावा उन्होंने उन लाखों हैतीवासियों की इच्छा के विरुद्ध स्थिरता प्राप्त करने के लिए चुनाव कराने पर जोर दिया जो इस वर्ष की शुरुआत से उनकी गैरकानूनी योजनाओं के खिलाफ लामबंद होते रहे हैं।

मोइसे जिनका राष्ट्रपति पद का कार्यकाल संवैधानिक रूप से 7 फरवरी 2021 को समाप्त हो गया फिर भी तब से वे सत्ता पर काबिज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस ट्रांजिशन ने कभी भी देश के लिए अच्छे काम नहीं किया और हमेशा राष्ट्र को छोटे टुकड़ों में विभाजित किया। उन्होंने चुनाव कराने के महत्व और जून में संवैधानिक जनमत संग्रह से लेकर उसमें शामिल होने तक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "हम ऐसा करना जारी नहीं रख सकते हैं, मैं सभी लोगों से देश को स्थिरता के रास्ते पर लाने का प्रयास करने का आह्वान करता हूं।"

हालांकि, नागरिकों, नागरिक अधिकार संगठनों और विपक्ष ने नए संविधान का मसौदा तैयार करने वाले आयोग के प्रभारी के एकतरफा निर्णयों की निंदा की। उन्होंने कहा कि 1987 का संविधान जो 1986 के लोकतांत्रिक आंदोलन की मुख्य उपलब्धि है वह सार्वजनिक परामर्श के माध्यम से इसके संशोधन को प्रतिबंधित करता है।

इसके अलावा जून में जनमत संग्रह और सितंबर में आम चुनावों के लिए मोइसे के निर्णय को अस्वीकार करने के लिए राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस के साथ-साथ देश के अन्य प्रमुख शहरों में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मोइसे संविधान का सम्मान करें और पद छोड़ दें और साथ ही अगले दो वर्षों के लिए देश का प्रशासन करने के लिए सहमत अंतरिम सरकार को सत्ता हस्तांतरित करें ताकि मोइसे प्रशासन के कारण गहराते संस्थागत संकट से उबार सके और अगली सरकार के लिए चुनाव करा सके।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest