Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना में कावड़ यात्रा, दो-बच्चे कानून का प्रस्ताव और यूपी में एकदलीय व्यवस्था की आहट!

इस वर्ष हरिद्वार के कुंभ मेले की तरह कावड़ यात्रा के आयोजन को भी मंजूरी दी जा रही है. क्या होगे इसके नतीजे? क्या इस वर्ष कोरोना खत्म हो चुका है?

यूपी, उत्तराखंड, और हरियाणा आदि के इलाके से होकर गुजरने वाली कावड़ यात्रा के इस साल 25 जुलाई से शुरू होने की खबर है. हर साल इसी महीने में यह यात्रा निकाली जाती है. पिछले साल कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के चलते इसे रोकना पड़ा था. लेकिन इस वर्ष हरिद्वार के कुंभ मेले की तरह इस यात्रा के आयोजन को भी मंजूरी दी जा रही है. क्या होगे इसके नतीजे? क्या इस वर्ष कोरोना खत्म हो चुका है? इस बीच यूपी सरकार के विधि आयोग ने आबादी नियंत्रण की एक दंडात्मक नीति का प्रारूप रखा है. क्या हैं इसके मायने? आज यूपी में पंचायती राज के विवादास्पद चुनावों के अगले चरण के तहत ब्लाक प्रमुख के चुनाव भारी हिसा और उपद्रव के बीच संपन्न हुए. प्रतिपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन-कंट्रोल की खतरनाक नीति से यूपी में एकदलीय व्यवस्था लागू होने जैसी आशंका बढ़ गयी है. #HafteKiBaat के नये अंक में इन तीनों प्रमुख खबरों पर वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का तथ्यपरक और विचारोत्तेजक विश्लेषण:

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest