Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल : दलित लड़की के कथित यौन शोषण मामले में 30 एफआईआर दर्ज, 44 आरोपी गिरफ़्तार

डीआईजी एस अजीता बेगम ने बताया कि लड़की के कथित यौन शोषण के संबंध में 30 एफआईआर दर्ज की गई हैं और मामलों में दर्ज 59 आरोपियों में से 44 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
stop
प्रतीकात्मक तस्वीर। फ़ोटो साभार : Maktoob Media

केरल के पथानामथिट्टा जिले में दलित लड़की के कथित यौन शोषण के सनसनीखेज मामले की जांच कर रही केरल पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने इस मामले में अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को मीडिया को यह जानकारी दी।

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, जांच का नेतृत्व कर रही डीआईजी एस अजीता बेगम ने बताया कि लड़की के कथित यौन शोषण के संबंध में 30 एफआईआर दर्ज की गई हैं और मामलों में दर्ज 59 आरोपियों में से 44 को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने टीवी चैनलों से कहा, "दो आरोपी फरार हैं। वे फिलहाल विदेश में हैं। हम उनके लिए लुकआउट सर्कुलर जारी करने पर विचार कर रहे हैं। हम इंटरपोल के जरिए उनके लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी तैयारी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि उनके अलावा 13 और लोगों को गिरफ्तार किया जाना है।

जांच में यह भी पाया गया कि लड़की जब पिछले साल 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी तो उसे इंस्टाग्राम के जरिए जानने वाला एक युवक रन्नी के एक रबर प्लांटेशन में ले गया, जहां उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला है कि उसके साथ कम से कम पांच मौकों पर सामूहिक बलात्कार किया गया था, जिसमें एक कार के अंदर और जनवरी 2024 में पथानामथिट्टा जनरल अस्पताल में हुई घटनाएं शामिल हैं।

लड़की (अब 18 साल की है) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 13 साल की उम्र से 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया है।

यह मामला बाल कल्याण समिति द्वारा किए गए काउंसलिंग के दौरान तब सामने आया, जब एक शैक्षणिक संस्थान में पीड़िता के शिक्षकों ने पैनल को उसके व्यवहार में बदलावों के बारे में जानकारी दी।

समिति ने बाद में पुलिस को जानकारी दी और जांच जारी है। घटना की व्यापक जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें जिला पुलिस प्रमुख वी जी विनोद कुमार की देखरेख में पथानामथिट्टा के डिप्टी एसपी पीएस नंदकुमार टीम का नेतृत्व कर रहे थे। टीम में विभिन्न रैंक और स्टेशनों के महिलाओं सहित 30 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

डीआईजी अजिता बेगम ने कहा कि सबरीमाला तीर्थयात्रा सीजन समाप्त होने के बाद एसआईटी में और अधिकारी शामिल किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कथित घटनाओं का जिक्र करते हुए पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक आरोपी जिसकी उम्र 21 वर्ष है उसने लड़की को उस समय अश्लील तस्वीरें और टेक्स्ट संदेश भेजे थे जब वह 13 वर्ष की थी और कुछ नग्न तस्वीरें भी हासिल की थीं। जब लड़की 16 वर्ष की थी तो वह व्यक्ति उसे एक सुनसान रबर बागान में ले गया और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया और अपने मोबाइल फोन पर इसकी रिकॉर्डिंग की।

गौरतलब है कि कुछ संदिग्धों पर पहले से ही विभिन्न आपराधिक आरोप लगे हुए हैं जिसमें POCSO से लेकर गैर इरादतन हत्या तक के आरोप शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest