13 महीने चले किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद यह मोदी का पहला पंजाब दौरा है। इस बीच वे एक बार भी न किसानों के बीच गए न पंजाब गए। अब चुनाव हैं तो पंजाब जाना उनकी मजबूरी बन गया है, लेकिन किसान मोदी जी के तीन क़ानून, उनका रवैया और अपने 13 महीने की मुश्किलें भूले नहीं है, यही वजह है कि उन्होंने “गो बैक मोदी” का ऐलान कर दिया है।
देश में कोरोना का आंकड़ा आज बढ़कर 50 हज़ार से ऊपर पहुंच गया है, लेकिन प्रधानमंत्री की रैलियों में कोई कमी नहीं आ रही। कल मंगलवार को वे मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर थे तो आज पंजाब के फिरोजपुर में उनकी रैली है। इस बीच यूपी का तो ताबड़तोड़ दौरा जारी ही है।
ख़ैर, 13 महीने चले किसान आंदोलन के स्थगित होने के बाद यह उनका पहला पंजाब दौरा है। तीन कृषि क़ानून लागू करने और रद्द करने के बीच वे एक बार भी इस तरह न किसानों के बीच गए न पंजाब गए। अब चुनाव हैं तो पंजाब किसानों के बीच जाना उनकी मजबूरी बन गया है, लेकिन किसान मोदी जी के कानून और रवैया भूले नहीं है, यही वजह है कि उन्होंने “गो बैक मोदी” का ऐलान कर दिया है। इसी को देखते हुए पंजाब ख़ासकर फिरोजाबाद में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। इस बीच रैली का विरोध कर रहे किसान संगठन के साथ पंजाब भाजपा के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक भी की। लेकिन किसानों ने विरोध जारी रखने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री मोदी फिरोजपुर से 42750 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और होशियारपुर और कपूरथला में दो मेडिकल कॉलेजों का भी नींवपत्थर रखेंगे।