Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लखीमपुरः योगी राज के लिए दावानल बन सकती है किसानों की मौत

बात बोलेगी: हिंसा और प्रतिशोध और वह भी अपने ही देश के नागरिकों के प्रति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित नये भारत का नया नार्मल होता जा रहा है। ऐसा लगता है सरकारों ने अपने लोगों-नागरिकों के ख़िलाफ़ ही जंग छेड़ दी है।

उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी, किसान आंदोलन के लिए ही नहीं भारतीय लोकतंत्र के लिए एक और टेस्ट केस बन गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के कार्यक्रम में विरोध करके-काले झंडे दिखा कर लौट रहे किसानों के ऊपर जिस तरह गाड़ी चढाई गई, किसानों की मौत हुई—उससे यह बात साफ हो गई है कि सरकारें प्रतिशोध की जो राजनीति कर रही हैं—उसने माहौल को बेहद हिंसक और अराजक बना दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का 25 सितंबर, 2021 को यह बोलना कि वह मिनटों में किसानों को सबक सिखा देंगे, बिल्कुल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रतिशोध से भरे बयान से मिलता है—जिसमें वह किसानों पर हमला करने और उसके लिए जेल तक जाने की नसीहत अपने लोगों को देते हैं।

हिंसा और प्रतिशोध और वह भी अपने ही देश के नागरिकों के प्रति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित नये भारत का नया नार्मल होता जा रहा है। ऐसा लगता है सरकारों ने अपने लोगों-नागरिकों के खिलाफ ही जंग छेड़ दी है।

फिलहाल, किसानों को कुचलना, उन पर हमला योगी सरकार के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि जिस तरह से घटना के बाद सरकारी लीपापोती की गई, उसने किसानों के गुस्से में आग में घी डालने का काम किया है।

लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को निघासन तहसील के कस्बा तिकुनिया में किसानों के ऊपर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे की कार चढ़ाने से जो खून बहा, उसने पूरे इलाके को राजनीतिक रूप से सरगर्म कर दिया है। कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी को तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने यहां पहुंचने से पहले ही हिरासत में ले लिया, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत यहां पहुंच गये और उन्होंने दो-टूक शब्दों में अपनी मांगों को सूत्रबद्ध कर दिया। किसानों की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया जाए और अजय मिश्र को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। किसानों का कहना है कि आशीष की गिरफ्तारी के बाद ही शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। चारों किसानों की लाशों को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

तमाम हंगामे के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर आखिरकार एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। उनके खिलाफ कई चश्मदीद गवाहों ने पूरे वाकये को खुलकर बयान किया, जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए कल यानी 3 अक्टूबर 2021 से जो कोशिशें चल रही थीं, जिसमें मीडिया का एक बड़ा तबका भी शामिल था, वे फिलहाल बहुत कामयाब होती नहीं दिख रहीं। हालांकि अभी भी मामला बराबरी का दिखाने की कवायद भरपूर चल रही है, जिसमें जाने-माने पत्रकार ट्विटर समेत बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसानों द्वारा की गई हिंसा के एक दो फुटेज लेकर सियापा कर रहे हैं। उनकी बातें सुनकर लगता है कि मानो वे कह रहे हैं कि जब मंत्री का बेटा गाड़ी किसानों पर चढ़ा रहा था, किसान मर रहे थे—तब भी भला किसानों को गुस्सा क्यों आया—उन्हें तो बिल्कुल शांत रहकर अपने साथियों को अपने साथ ही तड़पते हुए मरते देखना चाहिए था। किसानों का गुस्सा आना अपराध है, गाड़ी को नेता का बेटा जब भी मन आए यूं ही रौंदता रहता है। यहां पर कभी ज़ी न्यूज, आजतक तो कभी दैनिक जागरण में पीत पत्रकारिकता करने की होड़ सी लगी हुई थी। जिस तरह से दैनिक जागरण ने किसानों के खिलाफ स्टोरी की, उससे गुस्साए लोगों ने कई जगहों पर दैनिक जागरण अखबार की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया।

लखीमपुर में भाजपा नेता की गाड़ियों ने सिर्फ किसानों की ही जान नहीं ली, बल्कि एक पत्रकार को भी मार दिया। साधना न्यूज चैनल के साथ जुड़े निघासन के पत्रकार रमन कश्यप घटनास्थल पर वीडियो बना रहे थे, जब उन्हें भी पीछे से गाड़ी ने टक्कर मार दी और वह खाई में गिर गये, जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय पत्रकार संगठनों ने मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए योगी सरकार ने पत्रकार के परिवार को मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की मांग की है। जिस तरह से चार किसानों की मौत के अलावा कुल आठ लोगों की मौत पर राजनीतिक दलों ने विरोध जताया, उसकी वजह से योगी सरकार ने दबाव में आकर एफआईआऱ दर्ज की, मुआवजे की घोषणा की, लेकिन अभी गिरफ़्तारियां नहीं हुई हैं।

उधर किसान आंदोलन के खिलाफ माहौल बनाने और इसमें अदालत का सहारा लेने का दांव भी चला जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर कहा कि जब तीन कृषि कानूनों पर मामला कोर्ट में लंबित है तब किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं। ये सारी बातें देश की सर्वोच्च अदालत में ऐसे हो रही हैं, जैसे उसे पूरे मामले का संज्ञान ही न हो। जबकि किसान आंदोलन का संचालन कर रही समिति-संयुक्त किसान मोर्चा इस बाबत अपना स्टैंड स्पष्ट कर चुका है कि कृषि कानून पर अभी सिर्फ और सिर्फ स्टे यानी रोक है, उन्हें रद्द नहीं किया गया है। यह रोक किसी भी क्षण हटाई जा सकती है। किसान आंदोलन का जो सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है-जिसके तहत देश भर के अलग-अलग राज्यों से किसान संगठन-यूनियन-जत्थेबंदियां जुड़ी हुई हैं—वह है संयुक्त किसान मोर्चा—उसने सुप्रीम कोर्ट का कभी दरवाजा नहीं खटखटाया। संयुक्त किसान मोर्चा शुरू से यह कहा रहा है कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का काम केंद्र की मोदी सरकार का है। वह सिर्फ राजनीतिक चैनल के जरिये इस समस्या का समाधान निकालना चाहता है, लिहाजा वह अदालत से किसी भी तरह की अपेक्षा नहीं करता और न ही उसे इस पूरी लड़ाई में कोई पार्टी—स्टेकहोल्डर मानता है। वहीं एक बड़ा मुद्दा यह भी है, जिसकी ओर किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों की संवैधानिक वैधता वाले मामले वाला जो केस सुप्रीम कोर्ट में दर्ज भी है, उसकी सुनवाई के लिए भी देश की सर्वोच्च अदालत को एक मिनट का समय नहीं मिला है।

(भाषा सिंह वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest