Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लेबनान : कंपनी से सहमति के बाद प्रवासी मज़दूरों की हड़ताल ख़त्म

क़रीब 400 मज़दूर कई हफ़्तों से हड़ताल पर थे क्योंकि कंपनी ने उनका वेतन काटना और उन्हें अनुबंध के तहत तय किये गए अमेरिकी डॉलर की जगह लेबनानी पाउंड में वेतन देना शुरू कर दिया था।
लेबनान

लेबनान की वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, RAMCO में काम करने वाले क़रीब 400 मज़दूर जिसमें से ज़्यादातर भारत और बांग्लादेश से हैं, उन्होंने कंपनी प्रशासन से वेतन कटौती के मुद्दे पर हुई सहमति के बाद अपनी हड़ताल अस्थायी रूप से रोक दी है। यह जानकारी 20 मई को बांग्लादेश दूतावास ने Middle East Eye को दी।

न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इन कर्मचारियों के वेतन में थोड़ी सी वृद्धि करने पर सहमति जताई है।

मज़दूरों के अनुसार, RAMCO ने एक महीने से ज़्यादा पहले से उनके वेतन में कटौती करनी शुरू की थी। इसके अलावा कंपनी ने उन्हें आम तौर पर अमेरिकी डॉलर में दिया जाने वाला वेतन लोकल लेबनानी करेंसी में देना शूरू कर दिया, जो आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर है।

 RAMCO के डायरेक्टर वालिद अबू साद ने कहा था कि क्योंकि सरकार उन्हें अमेरिकी डॉलर की जगह लेबनानी पाउंड में पैसा दे रही थी, इसलिए उन्हें मजबूरन मज़दूरों को भी इसी करेंसी में पैसा देना पड़ा।

इसके बाद, श्रमिकों ने बेरूत में कंपनी के भंडारण स्थल के बाहर पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शन शुरू करने का फ़ैसला किया। उन्होंने कंपनी के साथ अपने गुस्से और हताशा को दर्ज करने के लिए वेस्ट कलेक्शन ट्रकों को भी बाहर जाने से रोक दिया। विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए, कंपनी ने देश की दंगा पुलिस को बुलाया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिस ने बेरहमी से और अमानवीय तरीक़े से विदेशी कर्मचारियों को बैटन की छड़ों से मारा और प्रदर्शन ख़त्म करवाने के लिए उनपर आँसू गैस का भी उपयोग किया।

लेबनान में विदेशी कर्मचारी 400,000 से ज़्यादा हैं जिनपर अन्य तरह के शोषण भी किये जाते हैं और उन्हें बुरा बर्ताव, कम और अनुचित वेतन, सामाजिक और आर्थिक अलगाव, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है। 12 मई को, कंपनी के एक सुरक्षा अधिकारी द्वारा एक मानसिक तौर पर बीमार प्रवासी मज़दूर पर शारीरिक हमला करने की ख़बर सामने आई थी, जिसके बाद मज़दूरों ने RAMCO के ख़िलाफ़ एक बयान जारी कर के उसपर मानवाधिकार के उल्लंघन के इल्ज़ाम लगाए थे।

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest